विश्व महिला शतरंज चैम्पियनशिप : हरिका क्वार्टर फाइनल में

सोच्चि : ग्रैंडमास्टर डी हरिका पूर्व चैम्पियन रुस की अलेक्जेंद्रा कोस्तेनिउक को रैपिड टाइब्रेकर में हराकर विश्व महिला शतरंज चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. हरिका ने स्थानीय खिलाड़ी को 1.5-0.5 से हराया. उसने पहली बाजी जीती लेकिन रुसी खिलाडी ने दूसरी बाजी जीतकर मुकाबले को टाइब्रेकर में खींचा. टाइब्रेकर जीतकर हरिका ने अंतिम […]
सोच्चि : ग्रैंडमास्टर डी हरिका पूर्व चैम्पियन रुस की अलेक्जेंद्रा कोस्तेनिउक को रैपिड टाइब्रेकर में हराकर विश्व महिला शतरंज चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. हरिका ने स्थानीय खिलाड़ी को 1.5-0.5 से हराया. उसने पहली बाजी जीती लेकिन रुसी खिलाडी ने दूसरी बाजी जीतकर मुकाबले को टाइब्रेकर में खींचा. टाइब्रेकर जीतकर हरिका ने अंतिम आठ में जगह बनाई.
अगले दौर में उसका सामना जार्जिया की मेरी अराबिजे से होगा जबकि कोनेरु हम्पी उक्रेन की मारिया मुजीचुक से खेलेगी. अराबिजे ने लिथुआनिया की विक्टोरिया सी को हराकर उलटफेर किया. वहीं रुस की नताल्या पोगोनिना ने फ्रांस की मारी सिबेग को मात दी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




