8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंबई की जीत में इवानोव चमके

नई दिल्ली: रुस के व्लादिमीर इवानोव ने पुरुष एकल में उलटफेर करने के बाद मिश्रित युगल में भी भारत की एन सिक्की रेड्डी के साथ मिलकर जीत दर्ज की जिसकी बदौलत मुंबई इंडियन्स ने इंडियन बैडमिंटन लीग में बंगा बीट्स को 3 . 2 से हरा दिया. पहले तीन मुकाबलों के बाद मुंबई इंडियन्स की […]

नई दिल्ली: रुस के व्लादिमीर इवानोव ने पुरुष एकल में उलटफेर करने के बाद मिश्रित युगल में भी भारत की एन सिक्की रेड्डी के साथ मिलकर जीत दर्ज की जिसकी बदौलत मुंबई इंडियन्स ने इंडियन बैडमिंटन लीग में बंगा बीट्स को 3 . 2 से हरा दिया.

पहले तीन मुकाबलों के बाद मुंबई इंडियन्स की टीम 1 . 2 से पिछड़ी रही थी लेकिन उसने दूसरा पुरुष एकल और फिर मिश्रित युगल मैच जीतकर मुकाबला अपनी झोली में डाल लिया. मुंबई की टीम को इस कल रात मिली इस जीत से चार जबकि बंगा बीट्स को दो अंक मिले.

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ली चोंग वेई के बिना खेल रहे मुंबई मास्टर्स को रुस के इवानोव ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दुनिया के 41वें नंबर के खिलाड़ी इवानोव ने दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप को सीधे गेम में 21 . 18, 21 . 18 से हराकर उलटफेर करके मुंबई को 1 . 0 से आगे कर दिया लेकिन यिंग ताइ जू ने अनुभवी टाइन बाउन को हराकर 21 . 17, 21 . 18 से हराकर बंगा बीट्स को 1 . 1 की बराबरी दिला दी.

दुनिया के तीसरे नंबर के डेनमार्क के कार्सटन मोगेनसन और अक्षय दिवालकर ने इसके बाद एकतरफा मुकाबले में प्रणव जैरी चोपड़ा और मनु अत्री की जोड़ी को पुरुष युगल मुकाबले में सीधे गेम में 21 . 13, 21 . 12 से हराकर बंगा बीट्स को 2 . 1 से आगे कर दिया.

मुंबई
मास्टर्स के दुनिया के 12वें नंबर के जर्मनी के खिलाड़ी मार्क ज्वेबलर ने हालांकि एक गेम से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए हांगकांग के हु युन को 17 . 21, 21 . 17, 11 . 6 से हराकर मुंबई को 2 . 2 से बराबरी दिलाई.आईबीएल के पहले दो मुकाबलों की तरह तीसरा मुकाबले का फैसला भी अब पांचवें और निर्णायक मैच पर निर्भर था. इवानोव ऐसे में एक बार फिर टीम के तारणहार साबित हुए और रोमांचक मैच में उन्होंने सिक्की रेड्डी के साथ मिलकर अक्षय और अपर्णा बालन की जोड़ी को 21 . 18, 21 . 19 से हराकर मुंबई की टीम को जीत दिला दी.

पहले पुरुष एकल में इवानोव के खिलाफ कश्यप ने अच्छी शुरुआत की और दोनों गेम में अंतिम लम्हों तक उन्होंने बढ़त बना रखी थी लेकिन वह धैर्य बरकरार नहीं रख पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा कश्यप ने काफी गलतियां भी की.कश्यप ने पहले गेम में 7 . 2 की बढ़त बनाई. इवानोव ने वापसी करते हुए 14 . 12 की बढ़त हासिल की. इसके बाद मुकाबला 15 . 15 और फिर 18 . 18 पर बराबर रहा. इवानोव ने हालांकि इसके बाद लगातार तीन अंक जीतकर पहला गेम अपने नाम किया.

दूसरे गेम में भी पहले गेम की कहानी दोहराई गई. कश्यप ने 7 . 2 की बढ़त बनाई लेकिन इवानोव ने स्कोर 18 . 16 कर दिया. कश्यप बराबरी हासिल करने से तीन अंक दूर थे लेकिन इवानोव ने लगातार पांच अंक जीतकर मुंबई की टीम को 1 . 0 से आगे कर दिया.महिला एकल में दुनिया की आठवें की खिलाड़ी यिंग ताइ ने अधिकांश समय बाउन पर बढ़त बना रखी. दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी डेनमार्क की बाउन ने अपने अनुभव के दम पर वापसी की कोशिश की लेकिन उनके पास युवा विरोधी खिलाड़ी की तेजी का कोई जवाब नहीं था. अंत में दोनों की उम्र का अंतर निर्णायक रहा. बाउन 34 बरस की है जबकि ताइपे की खिलाड़ी की उम्र सिर्फ 19 बरस थी.

पुरुष युगल में दुनिया के नंबर तीन मोगेनसन और भारत के अक्षय की जोड़ी का प्रणव और मनु के पास कोई जवाब नहीं था. पूरे मैच में बंगा बीट्स की जोड़ी छाई रही. मोगेनसन और अक्षय ने अपने दमदार स्मैश से शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बना ली और विरोधी जोड़ी को कभी वापसी का कोई मौका नहीं दिया.

ज्वेबलर ने हालांकि दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी हु युन को हराकर मुंबई की उम्मीदों को जीवंत रखा. हु युन ने पहले गेम में दबदबा बनाते हुए 21 . 17 से जीत दर्ज की लेकिन ज्बेलर ने अगले दोनों गेम जीतकर मुकाबले को अंतिम मैच तक खींच दिया.

मिश्रित युगल में एक बार फिर दारोमदार इवानोव के कंधों पर था और उन्होंने टीम को निराश नहीं करते हुए सिक्की रेड्डी के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel