बेंगलूर : अनुभवी क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी को एशियाई बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप के चयन शिविर में आज सिद्धार्थ पारिख ने हराया लेकिन ओवरऑल रैंकिंग में वह शीर्ष पर बने हुए हैं.
पारिख ने पंकज आडवाणी को 100.6, 10.101, 100.0, 101.8 से मात दी. इसके बाद उन्होंने धु्व्र सितवाला को 100.0, 101.43, 40.100, 101.98 से हराया. पारिख ओवरऑल रैंकिंग में दूसरे और सितवाला तीसरे स्थान पर रहे.