मेलबर्न : सेरेना विलियम्स ने आज ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट शुरु होने से पहले एक अनोखा शतक पूरा किया. वह लगातार 100 सप्ताह तक विश्व में नंबर एक स्थान पर काबिज रहने वाले दुनिया की चौथी खिलाड़ी बन गयी.
सेरेना ने 13 फरवरी 2013 को नंबर एक स्थान पर काबिज हुई थी और उसके बाद वह शीर्ष पर बनी हुई हैं. उन्होंने इस बीच 2013 में फ्रेंच ओपन जीता जबकि अमेरिकी ओपन में 2012 से चला आ रहा अपना विजय अभियान जारी रखकर 2014 में न्यूयार्क में खिताबी हैट्रिक पूरी की.
उन्हें हालांकि अब भी स्टेफी ग्राफ के 186 सप्ताह तक के नंबर एक बने रहने के रिकार्ड को तोडने के लिये लंबा रास्ता तय करना होगा. ग्राफ 17 अगस्त 1987 से दस मार्च 1991 तक नंबर एक बनी रही थी. जो अन्य महिला खिलाडी लगातार 100 से अधिक सप्ताह तक नंबर एक बनी रही उनमें मार्टिना नवरातिलोवा (156 सप्ताह) और क्रिस एवर्ट (113 सप्ताह) शामिल हैं. सेरेना का अगले सप्ताह भी नंबर एक बने रहना तय है. इस तरह से उनका रिकार्ड 101 तक पहुंच जाएगा. सेरेना यदि ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो वह नंबर एक बनी रहेंगी और ऐसे में उनका रिकार्ड आगे तक खिंच सकता है.