लखनऊ : लखनऊ में आगामी 20 जनवरी को शुरू होने वाली सैयद मोदी अंतरराष्ट्ररीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय दिग्गज साइना नेहवाल और विश्व चैंपियन कैरोलीना मार्टिन समेत अनेक स्टार खिलाड़ी अपनी चमक बिखेरेंगे.
रंजन ने बताया कि साइना को प्रथम, कैरोलीना को द्वितीय तथा सिंधु को तीसरी वरीयता दी गयी है. उन्होंने कहा कि लखनऊ के बीबीडी बैडमिंटन एकेडमी में खेली जाने वाली एक लाख 20 हजार इनाम राशि की इस ग्रां प्री में भारत के शीर्ष पुरुष शटलर प्रथम वरीय के श्रीकांत, पी कश्यप, तथा विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता डेनमार्क के विक्टर ऐक्सेलसेन भी अपनी चमक बिखेरेंगे.

