मुंबई : अनुभवी गोलकीपर एड्रियन डिसूजा को उम्मीद है कि आगामी हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में अच्छा प्रदर्शन कर वह राष्ट्रीय टीम में वापसी करने में सफल होंगे.
डिसूजा ने नयी टीम दबंग मुंबई के पहले प्रशिक्षण सत्र के बाद आज यहां कहा, हॉकी इंडिया लीग एक अच्छा मंच है और आपने इसके रास्ते कई खिलाड़ियों को वापसी करते देखा है. मैं इसका इस्तेमाल (अपनी वापसी के लिए) करने के लिए उत्साहित हूं.
एचआईएल का आयोजन 22 जनवरी से 22 फरवरी के बीच होगा. डॉइट स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के स्वामित्व वाली दबंग मुंबई की टीम छह टीमों के टूर्नामेंट में 23 जनवरी को महिन्द्रा स्टेडियम में जेपी पंजाब वारियर्स के खिलाफ मैच से पर्दापण करेगी.
ओलंपिक खेलों और विश्वकप समेत कई बडे टूर्नामेंटों में भारत टीम का हिस्सा रहे डिसूजा आखिरी बार मलेशिया के इपोह में 2011 में सुलतान अजलान शाह टूर्नामेंट में टीम के लिए खेले थे.

