चेन्नई : गत विजेता स्विट्जरलैंड के स्टैनिसलास वावरिंका ने आज यहां लक्जमबर्ग के खिलाडी गिल्स मूलर को सीधे सेटों में हराकर एटीपी चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
दो बार के विजेता और शीर्ष वरीयता प्राप्त वावरिंका ने एसडीएटी टेनिस स्टेडियम के मुख्य कोर्ट पर एक घंटा 25 मिनट तक चले मुकाबले में आठवें वरीय गिल्स मूलर को 6-2, 7-6 (4) से हराया. वहीं दूसरे मैचों में स्लोवेनिया के क्वालीफायर अलजज बेडेने ने पांचवीं वरीयता प्राप्त स्पेन के ग्विलेरमो गार्सिया लोपेज को 2-6, 6-3, 6-2 से हराकर अंतिम चार में जगह बनायी.
बेडेने ने कल दूसरे वरीय फेलिसियानो लोपेज को हराया था. तीसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के रॉबर्टो बतिस्ता अगूत ने चीनी ताइपे के छठी वरीय येन हसून लू को 7-6 (7), 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की. वहीं चौथे वरीय बेल्जियम के डेविड गोफिन ने ऑस्ट्रिया के एंडियाज हैडर-मौरेर को 7-5, 6-2 से हराकर अंतिम चार में जगह बनायी जहां उनका सामना अब वावरिंका से होगा.