नयी दिल्ली : युवा किदाम्बी श्रीकांत ने विश्व बैडमिंटन में आगे बढ़ना जारी रखा है. वह सत्र के आखिर में दुनिया के चोटी के पांच खिलाडियों में शामिल हो गये. इस वर्ष के शुरु में 40 से अधिक की रैंकिंग रखने वाले श्रीकांत विश्व बैडमिंटन की ताजा रैकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं और वह शीर्ष पांच में जगह बनाने वाले तीसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गये हैं.
चाइना सुपर सीरीज प्रीमियर जीतने के बाद हांगकांग और दुबई में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले 21 वर्षीय श्रीकांत दो पायदान आगे बढे हैं. इससे पहले प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद क्रमश: पहले और चौथे नंबर पर रहे थे.