कोलकाता : इंचियोन एशियन गेम के दौरान कांस्य पदक अस्वीकार करने वाली भारतीय मुक्केबाज सरिता देवी पर अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने एक साल का प्रतिबंध लगाया है.
इस प्रतिबंध पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा कि सरिता देवी पर आइबा का एक साल का प्रतिबंध बड़ी सजा नहीं है और वास्तव में यह अच्छा फैसला है क्योंकि वह आजीवन प्रतिबंध से बच गयी.
सरिता पर इंचियोन एशियाई खेलों के पदक वितरण समारोह के दौरान कांस्य पदक स्वीकार नहीं करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ( आइबा ) ने एक साल का प्रतिबंध लगाया है.
एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां आये विजेंदर ने कहा, आइबा का यह फैसला सही है. पहले अटकलें लगायी जा रही थी कि उस पर आजीवन प्रतिबंध लगेगा. एक साल बहुत जल्दी गुजर जायेगा. मैंने सुना है कि वह चोटिल है तो उसे इससे उबरने का समय भी मिल जायेगा. उन्होंने कहा, मैं नहीं मानता कि यह बड़ी सजा है. वह अच्छी मुक्केबाज है. मैं उसका सम्मान करता हूं.