लंदन : एंडी मर्रे ने कल दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की. उन्होंने लंबी अवधि से अपनी महिला मित्र रही किम सीयर्स के साथ सगाई की घोषणा की और साथ ही दानी वेल्वर्डु और जेज ग्रीन को अपने कोचिंग स्टॉफ से बाहर करने का फैसला किया.
शुरू में अपनी मां जूडी से कोचिंग लेने वाले मर्रे ने एमेलो मोरेस्मो को अपनी मुख्य कोच बनाये रखा लेकिन अपनी पेशेवर जिंदगी में अहम भूमिका निभाने वाले दो व्यक्तियों को बाहर कर दिया.मर्रे ने अपने दोस्त और हिटिंग पार्टनर वेल्वर्डु और फिटनेस कोच ग्रीन को अपने कोचिंग स्टाफ से हटा दिया है.