नयी दिल्ली : पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद सोच्चि में आगामी विश्व शतरंज चैम्पियनशिप में पूरे आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ उतरेंगे. आनंद ने अपने विरोधी मैग्नस कार्लसन को कठिन प्रतिद्वंद्वी कहा.
एनआइआइटी द्वारा जारी आनंद के इंटरव्यू में कहा गया, कार्लसन ने काफी कुछ हासिल किया है और उसका खेल बेहद कठिन है. वह पूरे मनोबल के साथ सोच्चि आयेगा. आनंद पिछले साल चेन्नई में नार्वे के 23 वर्षीय कार्लसन से खिताब हार गए थे. उसके बाद से उन्होंने हालांकि अच्छा प्रदर्शन किया है.
Good Luck Vishy! Conveying my best wishes to our pride, Viswanathan Anand for the World Chess Championship in Sochi.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2014