11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ISL : धौनी की चेन्नईयिन ने मुंबई को 5-1 से रौंदा, मेंडोजा और ब्‍लमर चमके

चेन्नई : ब्राजीली स्टार इलेनो ब्लमर और कोलंबिया के स्टीवन मेंडोजा के बेजोड प्रदर्शन से चेन्इयिनन एफसी ने आज यहां पहले हॉफ में जबर्दस्त गोल वर्षा करके मुंबई सिटी एफसी को 5-1 से करारी शिकस्त दी और इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में फिर से जीत की राह पकडी. पिछले मैच में दिल्ली डायनामोज से 1-4 […]

चेन्नई : ब्राजीली स्टार इलेनो ब्लमर और कोलंबिया के स्टीवन मेंडोजा के बेजोड प्रदर्शन से चेन्इयिनन एफसी ने आज यहां पहले हॉफ में जबर्दस्त गोल वर्षा करके मुंबई सिटी एफसी को 5-1 से करारी शिकस्त दी और इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में फिर से जीत की राह पकडी.

पिछले मैच में दिल्ली डायनामोज से 1-4 की करारी शिकस्त झेलनी वाली चेन्नइयिन की टीम ने इस बार ऐसी कोई गलती नहीं दोहरायी और शुरु से ही मुंबई सिटी एफसी पर दबाव बनाकर मध्यांतर तक 4-0 की विशाल बढ़त हासिल कर ली.

चेन्नइयिन एफसी की तरफ से मिडफील्डर इलेनो ब्लमर (नौवें और 69वें मिनट), भारतीय खिलाड़ी जेजे लेलपेखलुआ (26वें मिनट) और स्टीवन मेंडोजा (41वें और 44वें मिनट) ने गोल किये. मुंबई सिटी के लिये एकमात्र गोल सैयद रहीम नबी ने 87वें मिनट में किया.

चेन्नइयिन की यह चौथे मैच में तीसरी जीत है और वह नौ अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. दूसरी तरफ मुंबई एफसी को तीसरी हार का सामना करना पडा और वह चार मैच में तीन अंक लेकर अब भी छठे स्थान पर बनी हुई है. टीम के सहमालिकों भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और बालीवुड स्टार अभिषेक बच्चन की हौसलाअफजाई के बीच चेन्नइयिन एफसी ने पहले दस मिनट में बढत हासिल करके मुंबई सिटी को दबाव में ला दिया.

मैनुएल फ्रेडरिच ने मेंडोजा को बाक्स के अंदर गिरा दिया जिसके कारण रेफरी ने चेन्नई की टीम को पेनल्टी दे दी. इलेनो ने बायीं तरफ करारी शाट जमाकर गोल दागा. सुब्रत पाल ने गोल रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन वह चेन्नइयिन को बढत हासिल करने से नहीं रोक पाये.

मुंबई सिटी की नजर आज निकोलस अनेल्का पर टिकी थी जो पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे थे लेकिन वह भी पूरे मैच में जूझने वाली मुंबई की टीम की तरफ से कोई अंतर पैदा नहीं कर पाये. उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर खेल के 14वें मिनट में अच्छा मूव बनाया लेकिन वे चेन्नई के मजबूत रक्षण को नहीं भेद सके.

मेंडोजा के पास 24वें मिनट में गोल करने का अच्छा मौका था लेकिन मुंबई सिटी के गोलकीपर सुब्रत पाल से खूबसूरत प्रयास से इसे बचा दिया. इसके दो मिनट बाद ही इलेनो ने जेजे को शानदार पास दिया जिन्होंने उसे गोलकीपर के बायें छोर से गोल में डाल दिया.

पहली बार टूर्नामेंट में खेल रहे चेन्नई के खिलाडी और कोच मार्को माटरेज्जी 57 मिनट तक मैदान पर बने रहे और उन्होंने रक्षापंक्ति में अच्छा खेल दिखाया. इस बीच वह एक दो अवसरों पर विपक्षी खिलाडियों से जरुर उलझे जबकि उनके बाकी साथियों ने मुंबई के गोलकीपर को व्यस्त रखा. जेजे ने 32वें मिनट में फिर से शानदार प्रयास किया लेकिन इस बार सुब्रत को छकाने में नाकाम रहे.

चेन्नई ने दबाव बनाये रखा और जल्द ही उसे इसका फायदा मिला. फे्रेडरिच ने फाउल किया जिससे चेन्नई को फ्री किक मिली. सुब्रत पाल फ्री किक को सही तरह से नहीं रोक पाये और मेंडोजा ने इसका पूरा फायदा उठाकर टीम की तरफ से तीसरा और टूर्नामेंट में अपना पहला गोल किया. कोलंबिया के इस स्ट्राइकर ने इसके तीन मिनट बाद अपना दूसरा गोल करके मध्यांतर तक चेन्‍नइयिन को 4-0 की बडी बढ़त दिला दी. हरमनजोत खाबरा ने मेंडोजा को गेंद थमायी जिन्होंने उसे आसानी से गोल में डाला और इस बार सुब्रत पाल महज दर्शक बने रहे.

दूसरे हॉफ की शुरुआत बेहद धीमी रही. ऐसा लग रहा था कि मुंबई सिटी ने हार स्वीकार कर ली है. उसकी तरफ से गोल करने के कोई सार्थक प्रयास नहीं किये गये. इस बीच चेन्नइयिन ने कोच माटरेज्जी की जगह कप्तान बोजान जोर्डिच को मैदान पर उतारा.

मुंबई सिटी को खेल के 63वें मिनट में बाक्स के ठीक बाहर से फ्री किक मिली लेकिन आंद्रियास मोरिट्ज का शाट बाहर चला गया. इसके पांच मिनट बाद जब चेन्नइयिन को फ्री किक मिली तो इलेनो ने उस पर गोल दागकर टीम की तरफ से और इस टूर्नामेंट में अपना भी पांचवां गोल करके मैच को एकतरफा बनाने में कसर नहीं छोडी.

मुंबई सिटी आखिर में निर्धारित समय से तीन मिनट पहले गोल दागने में सफल रही. मोरिट्ज के कार्नर पर नबी ने हेडर से यह गोल किया और इस तरह से टूर्नामेंट में अपना खाता खोला. तब तक हालांकि बहुत देर हो चुकी थी और इससे हार का अंतर ही कम हो पाया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel