Advertisement
भारत 0-1 से ओमान से हारा, फुटबॉल विश्वकप के लिए मुकाबले से लगभग बाहर
मस्कटः भारतीय फुटबॉल टीम यहां ओमान से 0..1 से हारने के बाद 2020 विश्व कप के क्वालिफाइंग चरण में मंगलवार को लगभग बाहर हो गयी. ओमान के लिए सबसे अहम गोल 33वें मिनट में मोहसिन अल घसानी ने किया. ओमान ने दूसरी बार भारत को हराया है. उसने गुवाहाटी में सितंबर में पहले चरण में […]
मस्कटः भारतीय फुटबॉल टीम यहां ओमान से 0..1 से हारने के बाद 2020 विश्व कप के क्वालिफाइंग चरण में मंगलवार को लगभग बाहर हो गयी. ओमान के लिए सबसे अहम गोल 33वें मिनट में मोहसिन अल घसानी ने किया. ओमान ने दूसरी बार भारत को हराया है. उसने गुवाहाटी में सितंबर में पहले चरण में भारत को 2-1 से हराया था.
पांच मैचों से मिले महज तीन अंकों के साथ भारत अब भी ग्रुप ई में चौथे स्थान पर है. कतर 13 अंकों के साथ शीर्ष पायदान पर है जबकि ओमान 12 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है.
ग्रुप टेबल में दूसरे नंबर की टीम ओमान से नौ अंकों के अंतर के साथ भारत के लिए अब विश्व कप की राह लगभग खत्म हो गयी है. उसके पास क्वालिफायर के तीसरे चरण में केवल तीन मैच बचे हैं, जिनमें अधिकतम नौ अंक हासिल किए जा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement