* राजीव मेहता पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप
दुबई : कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहे भारतीय दल को रविवार को शर्मसार होना पड़ा जब भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) के महासचिव राजीव मेहता और कुश्ती रैफरी वीरेंदर मलिक को विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया गया. मेहता को शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जबकि मलिक पर यौन उत्पीडन का गंभीर आरोप लगा है. मलिक भारत के आधिकारिक दल का हिस्सा नहीं थे.
स्कॉटलैंड यार्ड की प्रवक्ता ने गिरफ्तारियों की पुष्टि की लेकिन अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया. प्रवक्ता ने कहा, दो अगस्त को एक 49 वर्षीय व्यक्ति को ग्लास्गो के सिटी सेंटर में कथित उत्पीड़न की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया. दो अगस्त को ही एक 45 वर्षीय व्यक्ति को ग्लास्गो के पश्चिम में गिरफ्तार किया गया. इन दोनों को सोमवार को अदालत में पेश किया जायेगा.
ये दोनों हालांकि भारत के आधिकारिक 215 सदस्यीय दल का हिस्सा नहीं हैं जो खेल गांव में रुका है. ये दोनों कथित तौर पर स्थानीय होटल में रुके थे. प्रवक्ता से जब यह पूछा गया कि क्या मलिक को कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया है तो उन्होंने कहा, मैं फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं कर सकती. स्कॉटलैंड यार्ड की प्रवक्ता ने गिरफ्तारियों की पुष्टि की लेकिन अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया.
प्रवक्ता ने कहा, दो अगस्त को एक 49 वर्षीय व्यक्ति को ग्लास्गो के सिटी सेंटर में कथित उत्पीड़न की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया. दो अगस्त को ही एक 45 वर्षीय व्यक्ति को ग्लास्गो के पश्चिम में गिरफ्तार किया गया.