तोक्यो : दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच कंधे की चोट से जुड़ी सभी चिंताओं को दूर करते हुए रविवार को यहां जापान ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता.
कंधे की चोट के कारण अमेरिकी ओपन से हटने सर्बिया के जोकोविच ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के क्वालीफायर जान मिलमैन को 6-3, 6-2 से हराया.पहली बार जापान में किसी टूर्नामेंट में खेल रहे जोकोविच ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक भी सेट नहीं गंवाया. बायें कंधे में चोट के कारण अमेरिकी ओपन से हटने के बाद जोकोविच पहली बार किसी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे थे.