ग्लास्गो: विकास गौडा ने 20वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को एथलेटिक्स में पहला पीला तमगा दिलाते हुए पुरुषों की चक्काफेंक स्पर्धा में बाजी मारी. चार साल पहले दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाले गौडा ने इस बार पदक का रंग बदलने में सफलता हासिल की. उन्होंने 63.64 मीटर का थ्रो फेंककर पहला स्थान हासिल किया.
साइप्रस के एपोटोरोस पारेलिस 63.32 मीटर का थ्रो फेंककर दूसरे स्थान पर रहे जबकि जमैका के जे मोर्गन (62.34 मीटी) ने कांस्य पदक हासिल किया. पिछले साल पुणे में एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले गौडा लंदन ओलंपिक 2012 में भी चक्काफेंक के फाइनल में पहुंचे थे.