न्यूयार्क : भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने अमेरिकी ओपन क्वालीफायर में जापान के तत्सुम इतो को सीधे सेटों में हराकर ग्रैंडस्लैम क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की.
नागल ने 133वीं रैंकिंग वाले अपने प्रतिद्वंद्वी को एक घंटे 52 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-2 से हराया. पिछले साल वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन और विम्बलडन क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले खेले थे, लेकिन एक भी जीत दर्ज नहीं कर सके.
अब उनका सामना विश्व रैंकिंग में 192वें स्थान पर काबिज कनाडा के पीटर पोलांस्की से होगा. महिला एकल क्वालीफाइंग वर्ग के दूसरे दौर में अंकिता रैना की टक्कर चेक गणराज्य की डेनिसा एलर्टोवा से होगी.