बर्लिन : जर्मनी के दक्षिणी इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से 15 फुटबॉल खिलाड़ी घायल हो गये. स्थानीय सामाचार एजेंसी डीपीए ने बताया कि शनिवार को आकाशीय बिजली उस समय गिरी जब रोसेनफेल्ड-हेइलिगेनजिम्मेर्न मैदान में खिलाड़ी अभ्यास कर रहे थे.
खिलाड़ी हालांकि मामूली रूप से ही घायल हुए लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इसके अलावा बवारिया में पुलिस ने खुली जगह पर संगीत कंसर्ट में देखने आये हजारों प्रशंसकों को वापस भेज दिया. नेकरसुल्म में तेज हवा के कारण एक सर्कस का तंबू गिर गया.