12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूस ओपन बैडमिंटन : मेघना जाकामपुडी की हार के साथ ही भारत का अभियान समाप्त

व्लाडिवोस्टक (रूस) : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मेघना जाकामपुडी को शनिवार को यहां रूस ओपन बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 टूर्नामेंट के मिश्रित और महिला युगल मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा जिससे भारत का प्रतियोगिता में अभियान भी समाप्त हो गया. मेघना और ध्रुव कपिला की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को अदनान मौलाना और मिशेल […]

व्लाडिवोस्टक (रूस) : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मेघना जाकामपुडी को शनिवार को यहां रूस ओपन बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 टूर्नामेंट के मिश्रित और महिला युगल मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा जिससे भारत का प्रतियोगिता में अभियान भी समाप्त हो गया.

मेघना और ध्रुव कपिला की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को अदनान मौलाना और मिशेल क्रिस्टनी बंडासो की इंडोनेशिया की सातवीं वरीय जोड़ी से मिश्रित युगल सेमीफाइनल में महज 27 मिनट में 6-21 15-21 से हार का मुंह देखना पड़ा.

मेघना फिर अपनी महिला युगल जोड़ीदार पूर्विशा एस राम के साथ उतरीं पर उन्हें फिर से 75,000 डालर ईनामी राशि के टूर्नामेंट के अंतिम चार मुकाबले में मात खानी पड़ी. शीर्ष वरीय भारतीय जोड़ी को जापान की मिकी काशिहारा और मियुकी काटो की चौथी वरीयता प्राप्ता जापानी जोड़ी से 10-21 8-21 से 33 मिनट में शिकस्त मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें