तोक्यो : अतनु दास और दीपिका कुमारी की भारतीय रिकर्व मिश्रित जोड़ी शनिवार को यहां तोक्यो ओलंपिक खेलों की परीक्षण प्रतियोगिता में कोलंबिया से 3-5 से हारकर बाहर हो गयी.
कोलंबिया के डेनियल फेलिपे पिनेडा और अन्ना मारिया रेंडन की जोड़ी क्वालीफिकेशन में 13वें स्थान पर थी, लेकिन उन्होंने चौथे सेट में परफेक्ट 40 का राउंड खेलकर जीत हासिल की.
दीपिका और अतनु की जोड़ी अब व्यक्तिगत वर्गों में चुनौती पेश करेगी जो रविवार से युमेनोशिमा तीरंदाजी फील्ड में ही खेली जायेगी जिसे ओलंपिक और पैरालम्पिक खेलों के लिये इस्तेमाल किया जायेगा.