भुवनेश्वर : एशियाई खेलों की चैम्पियन जापान ने शनिवार को यहां एफआईएच सीरीज फाइनल्स हाकी टूर्नामेंट के कड़े मुकाबले में अमेरिका को 4-2 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया.
दुनिया की 18वें नंबर की टीम जापान के लिये काजुमा मुराता ने 11वें और योशिकी क्रिशिता ने 25वें मिनट ने एक एक जबकि केंटा टनाका ने 60वें मिनट में दो गोल किये. विश्व रैंकिंग में 25वें स्थान की टीम के लिये अकी काएपलर ने दो पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला.