13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL फाइनल देखकर बोले ”दादा” – ”क्या मैच था और अचानक आपको पता चलता है कि इंसान ही खेल रहे थे”

नयी दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आखिरी गेंद तक चले फाइनल मुकाबले के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा कि आईपीएल हमेशा नाटकीयता से भरपूर रहता है, जबकि वीरेंद्र सहवाग ने इसे बेहतरीन मुकाबला करार दिया. क्रिकेट जगत ने ट्विटर पर फाइनल मैच को लेकर कुछ इस […]

नयी दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आखिरी गेंद तक चले फाइनल मुकाबले के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा कि आईपीएल हमेशा नाटकीयता से भरपूर रहता है, जबकि वीरेंद्र सहवाग ने इसे बेहतरीन मुकाबला करार दिया.

क्रिकेट जगत ने ट्विटर पर फाइनल मैच को लेकर कुछ इस तरह प्रतिक्रिया व्यक्त की. सचिन तेंदुलकर : सबसे रोमांचक सत्रों में से एक का शानदार अंत. बेहतरीन व्यक्तिगत प्रदर्शन टीमवर्क के सामने नहीं टिक सकता और यह आज साबित हो गया.

सौरव गांगुली : क्या मैच था और अचानक आपको पता चलता है कि इंसान ही खेल रहे थे. दबाव में शानदार कौशल का प्रदर्शन. वीरेंद्र सहवाग : जबर्दस्त फाइनल. शानदार टूर्नामेंट. चेन्नई की किस्मत खराब रही. मुंबई को बधाई.

इसे भी पढ़ें…

अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के लिये पोलार्ड पर जुर्माना

एबी डिविलियर्स : वाह, निशब्द. आईपीएल , क्या शानदार टूर्नामेंट. आर अश्विन : ओह क्या शानदार मैच था. मुंबई और रोहित शर्मा को बधाई. चेन्नई और एम एस धौनी बदकिस्मत रहे. माइकल वान : आईपीएल हमेशा नाटकीयता से भरपूर रहता है. आखिरी कुछ ओवरों में ही सब कुछ था. कैच छूटे. मैदान पर फोकस टूटा. शानदार स्ट्रोक्स लगे, रन आउट और उम्दा गेंदबाजी.

जोंटी रोड्स : वाह माली , शानदार प्रदर्शन. अब मुझे अपनी सांसों को काबू में लाने के लिये बीयर पीनी पड़ेगी. पिछले दस मिनट से होटल में कूद रहा था. क्या मैच था. आईपीएल से कोई प्यार कैसे ना करे.

इसे भी पढ़ें…

IPL 2019 FINAL : वार्नर को ओरेंज कैप, ताहिर को शानदार गेंदबाजी के लिए पर्पल कैप

सैम बिलिंग्स : चेन्नई की टीम पर गर्व है और इसका हिस्सा होना अदभुत रहा. इतने कम अंतर से हारे. आईपीएल क्या शानदार टूर्नामेंट है. मुंबई को बधाई. वीवीएस लक्ष्मण : मुंबई ने दबाव का बखूबी सामना करके जीत दर्ज की. क्या शानदार फाइनल था. केविन पीटरसन : शानदार. एक और लाजवाब टूर्नामेंट. इस महान खेल को सीखने के लिये सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट अकादमी , आईपीएल.

इसे भी पढ़ें…

IPL 2019 FINAL : महेंद्र सिंह धौनी आईपीएल में सबसे सफल विकेटकीपर बने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें