13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइपीएल का फाइनल आज : स्टार खिलाड़ियों का प्रदर्शन तय करेगा खिताब, चेन्नई के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भारी

हैदराबाद : आइपीएल की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स रविवार को चौथे खिताब के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी, जिससे दर्शकों को रोमांचक मुकाबले की उम्मीद लगी होगी. मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदारों में शुमार थी, वह टूर्नामेंट के इस चरण में तीन बार चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा […]

हैदराबाद : आइपीएल की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स रविवार को चौथे खिताब के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी, जिससे दर्शकों को रोमांचक मुकाबले की उम्मीद लगी होगी.

मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदारों में शुमार थी, वह टूर्नामेंट के इस चरण में तीन बार चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा चुकी है, जिसमें मंगलवार को चेन्नई में हुआ क्वालिफायर एक भी शामिल है. हालांकि आंकड़े किसी भी टीम के हक में नहीं दिखते, क्योंकि दोनों ही टीम कई दफा फाइनल में पहुंच चुकी हैं और खिताब चुकी हैं. रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई ने अभी तक चार फाइनल खेले हैं, जिसमें से तीन में खिताब उसकी झोली में रहा है, जिसमें दो बार 2013 और 2015 में वह चेन्नई सुपरकिंग्स के ही खिलाफ थी.

वहीं तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने आठवें फाइनल में प्रवेश किया है. उसके लिए यह सत्र काफी अच्छा रहा, विशेषकर पिछले साल के बाद जब उसने दो साल के निलंबन से वापसी करते हुए खिताब हासिल किया था.

भले ही नतीजा कुछ भी रहे, लेकिन यह फाइनल इन दोनों के बीच प्रतिद्वंद्विता का एक और यादगार अध्याय जोड़ देगा. चेन्नई को फाइनल से पहले अपनी रणनीति अच्छी तरह तैयार करनी होगी, क्योंकि मुंबई की टीम इस सत्र में तीन बार हरा चुकी है. रोहित एंड कंपनी को चेन्नई के स्पिनरों से चतुराई से निबटना होगा, क्योंकि अन्य टीमों के बल्लेबाज इमरान ताहिर, हरभजन सिंह और रवींद्र जडेजा के सामने जूझते दिखे. चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चहर ने भी प्रभावित किया है.

ओपनर्स के फॉर्म में लौटने से चेन्नई की परेशानी घटी

टीम के लिए सीजन में अब तक सबसे कमजोर कड़ी उसके ओपनर्स ही थे. क्वालिफायर-2 में फॉर्म में लौटने से चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ी राहत मिली है.

मैच विरुद्ध साझेदारी

पहला बेंगलुरु 08 रन

दूसरा दिल्ली 21 रन

तीसरा राजस्थान 01 रन

चौथा मुंबई 01 रन

पांचवां पंजाब 56 रन

छठा कोलकाता 58 रन

सातवां राजस्थान 00 रन

आठवां कोलकाता 29 रन

मैच विरुद्ध साझेदारी

नौवां हैदराबाद 79 रन

दसवां बेंगलुरु 06 रन

11वां हैदराबाद 03 रन

12वां मुंबई 09 रन

13वां दिल्ली 04 रन

14वां पंजाब 30 रन

प्लेऑफ मुंबई 06 रन

प्लेऑफ दिल्ली 81 रन

तीन-तीन खिताब जीत चुकी हैं दोनों टीमें

चैंपियन टीम वर्ष

राजस्थान 2008

डेक्कन चार्जर्स 2009

चेन्नई सुपर किंग्स 2010

चेन्नई सुपर किंग्स 2011

केकेआर 2012

मुंबई इंडियंस 2013

केकेआर 2014

मुंूबई इंडियंस 2015

सनराइजर्स हैदराबाद 2016

मुंबई इंडियंस 2017

चेन्नई सुपर किंग्स 2018

वॉटसन ने तेजी से रन जुटाने के लिए डु प्लेसी का किया शुक्रिया

विशाखापत्तनम : चेन्नई सुपरकिंग्स ने सलामी बल्लेबाजों के अर्धशतकों की मदद से आइपीएल के दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स पर छह विकेट से जीत हासिल की और शेन वाटसन ने शुरू में तेजी से रन बटोरने के लिए फाफ डु प्लेसी का शुक्रिया अदा किया, क्योंकि इससे उन्हें क्रीज पर जमने का समय मिल गया. मैन ऑफ द मैच डु प्लेसिस ने कहा कि हमने मैच से पहले इसके बारे में बात की थी, पिछले पांच-छह मैचों में अच्छे रन नहीं जुटा सका. बतौर टीम हम बड़े मैचों में जीत हासिल करने के लिए काफी आत्मविश्वास से भरे हैं.

सीजन की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें फाइनल में पहुंचीं

वेंकटेश प्रसाद

मैं किसी भी सोशल मीडिया मंच पर नहीं हूं. हालांकि निजी तौर पर मैं इसके खिलाफ बिल्कुल नहीं हूं, बस मुझे यह आकर्षित नहीं करता. मेरे कई दोस्त हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.

एक दिन उनसे आइपीएल टीमों के हैशटैग को लेकर बात हो रही थी, उन्होंने मुंबई के बारे में बताया कि वनफैमिली और क्रिकेटमेरीजान उनके हैशटैग हैं, जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स के विसलफोड़ू और येललव. अब जब आइपीएल के 12वें संस्करण में खिताबी मुकाबला होने वाला है, तो मैं दोनों के लिए एक ही हैशटैग का इस्तेमाल करना चाहूंगा—बिलिफ और फेथ. इन दोनों टीमों के लिए अब तक क्या शानदार सफर रहा है.

फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के बारे में बात करने से पहले मैं दिल्ली कैपिटल्स के प्रयासों की भी सराहना करना चाहूंगा सीजन की शुरुआत में किसने सोचा था कि वे सनराइजर्स हैदराबाद को नॉकआउट कर देंगे और चेन्नई से मुकाबला करेंगे. आज रात होने वाले फाइनल में दो टीमों के बीच हमें बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है. चेन्नई ने 10 में से आठ बार फाइनल में जगह बनायी है और यह कोई मजाक नहीं है. मुंबई ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवीं बार फाइनल में जगह बनायी है.

दोनों टीमों की एक ही खास बात है कि ये एक यूनिट के रूप में खेलती हैं. मुंबई की ओर से क्विंटन डी कोक इस सीजन में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं, सूर्य कुमार यादव, सीजन के बाद के हिस्से में रोहित का योगदान भी अहम रहा और हार्दिक पांड्या भी अपनी भूमिका अच्छे से निभा रहे हैं. इसी तरह गत चैंपियन चेन्नई में धोनी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हैं. उन्हें सुरेश रैना और फाफ डु प्लेसिस से अच्छा साथ मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें