आकलैंड : भारत के बी साई प्रणीत गुरुवार को यहां दूसरे दौर में महान खिलाड़ी लिन डैन के खिलाफ सीधे गेम में हार के साथ न्यूजीलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
प्रणीत को 12-21 12-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. इससे पहले बुधवार को साइना नेहवाल भी उलटफेर का शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. लिन डैन ने इस जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना इंडोनेशिया के शीर्ष वरीय एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग से होगा.
मनु अत्री और सुमित बी रेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी को भी दूसरे दौर में गोह वी शेम और टेन वी कियोंग की सातवीं वरीय जोड़ी के खिलाफ 17-21 19-21 से हार झेलनी पड़ी. पुरुष एकल के एक अन्य मैच में गुरुवार को एचएस प्रणय का सामना दूसरे वरीय टामी सुगियार्तो से होगा.