चेन्नई : हरभजन सिंह की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को आईपीएल के मैच में टीम को किंग्स इलेवन पंजाब पर 22 रन से जीत दिलायी.
चेन्नई के तीन विकेट पर 160 रन के जवाब में पंजाब की टीम के एल राहुल (55) और सरफराज खान (67) के अर्धशतकों के बावजूद पांच विकेट पर 138 रन ही बना सकी. पंजाब को आखिरी ओवर में 26 रन बनाने थे, लेकिन कीवी गेंदबाज स्काट के ने न सिर्फ सरफराज को आउट किया बल्कि तीन ही रन दिये.
हरभजन ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट चटकाये जिसमें क्रिस गेल का विकेट शामिल था. गेल दूसरे ही ओवर में पांच के स्कोर पर महेंद्र सिंह धौनी को कैच दे बैठे. दो गेंद बाद मयंक अग्रवाल ने सीमारेखा के पास फाफ डु प्लेसिस को कैच थमाया. राहुल और सरफराज ने तीसरे विकेट के लिये शतकीय साझेदारी की लेकिन गेंद और रन का अंतर बढता गया. इससे पहले सलामी बल्लेबाज डु प्लेसिस की अर्धशतकीय पारी के बाद कप्तान धौनी और अंबाती रायुडू की अंतिम ओवरों में तेज तर्रार पारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीन विकेट पर 160 रन बना लिये.
डु प्लेसिस ने 38 गेंद की पारी में दो चौके और चार छक्के की मदद से 54 रन बनाये. उन्होंने शेन वाटसन (26) के साथ पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की. चेन्नई के लिए अंतिम ओवरों में धौनी (23 गेंद में नाबाद 37) और रायुडू (15 गेंद में 21 रन) ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 60 रन की साझेदारी की जिससे गत चैम्पियन सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका.
दोनों की धुआंआर साझेदारी से टीम ने अंतिम पांच ओवर में 52 रन जोड़े. किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिये. सत्र में अपना पहला मैच खेल रहे डु प्लेसिस और वाटसन ने चेन्नई को तेज शुरुआत दिलायी. दोनों ने मैच के छठे ओवर (33 गेंद) में 50 रन पूरा किया.
इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने पंजाब के गेंदबाजों पर करारा प्रहार किया। डु प्लेसिस शुरूआत से ही लय में दिखे और उन्होंने टाई मोहम्मद शमी और एंड्रयू टाई की गेंदों पर छक्का लगाया. वाटसन आर अश्विन की गेंद पर बड़ा शाट खेलने के चक्कर में सैम कुरेन को कैच थमा बैठे. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये रैना (17) ने डु प्लेसिस के साथ 44 रन की अहम साझेदारी की.
दोनों बल्लेबाल एक-एक रन चुराने के साथ बीच-बीच में बड़ा शाट भी खेल रहे थे. आर अश्विन ने हालांकि लगातार गेंदों पर दोनों का विकेट लेकर टीम को संकट में डाल दिया. डु प्लेसिस आर अश्विन की गेंद पर डेविड मिलर को कैच थमा बैठे तो वही रैना बोल्ड हो गये.