21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंत ने गेंद फेंके जाने से पहले ही कर दी चौ‍के की घोषणा !, स्‍टंप माइक में कैद – सोशल मीडिया पर बवाल

नयी दिल्‍ली : आईपीएल 2019 में रोमांच अपने चरम पर है. मैच दर मैच रोमांच और बढ़ता ही जा रहा है. जहां एक ओर क्रिकेट फैन्‍स जमकर आनंद उठा रहे हैं, वहीं इस लीग मैच पर एक बार फिर फिक्सिंग का साया मंडराने लगा है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि दिल्‍ली […]

नयी दिल्‍ली : आईपीएल 2019 में रोमांच अपने चरम पर है. मैच दर मैच रोमांच और बढ़ता ही जा रहा है. जहां एक ओर क्रिकेट फैन्‍स जमकर आनंद उठा रहे हैं, वहीं इस लीग मैच पर एक बार फिर फिक्सिंग का साया मंडराने लगा है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि दिल्‍ली कैपिटल्‍य और केकेआर के बीच शनिवार को खेला गया मुकाबला फिक्‍स था.

दरअसल ऋषभ पंत का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में पंत की आवाज सुनाई पड़ रही है, जिसमें उन्‍हें यह बोलते हुए सुना जा सकता है – ‘यह तो वैसे भी चौका है’. पंत ने यह बात गेंद फेके जाने से पहले कह रहे हैं. इसी को लेकर अब सोशल मीडिया पर बवाल शुरू हो गया है. क्रिकेट फैन्‍स बोल रहे हैं कि पंत को पहले से कैसे मालूम हो गया कि अगली गेंद पर चौका लगने वाला है. जिस समय पंत यह बोल रहे थे उस समय केकेआर की ओर से रॉबिन उथप्‍पा बल्लेबाजी कर रहे थे. पंत ने जैसा कहा वैसा ही हुआ, संदीप लामिछाने की गेंद पर उथप्‍पा ने शानदार चौ‍का जमाया.

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने भी मैच के फिक्स होने की बात कही. ललित मोदी ने ट्विटर पर लिखा, क्या ये मजाक है या मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकता. इतने बड़े लेवल पर मैच फिक्सिंग. बीसीसीआई और आईपीएल प्रशासन कब जागेंगे. शर्म की बात है कि अधिकारियों को कोई चिंता नहीं है.

पंत को महेंद्र सिंह धौनी के विकल्‍प के रूप में देखे जा रहा. वैसे में उनपर यह आरोप लगाया जाना बेहद गंभीर मामला हो सकता है. इधर मामला सामने आने के बाद बीसीसीआई ने इस पर हस्‍तक्षेप किया और कहा कि सोशल मीडिया पर अधूरी क्लिप का वायरल होना बेहद शर्मनाक है. किसी ने नहीं कहा कि पंत इससे पहले क्‍या बोल रहे हैं. वह अय्यर से ऑफ साइड में फील्‍डर बढ़ाने के लिए कह रहे थे.

बीसीसीआई ने आपत्ति जताते हुए कहा कि एक युवा क्रिकेटर को इस तरह बदनाम करना ठीक नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप को बिना जांच किये प्रचारित करना युवा प्रतिभा को नुकसान पहुंचा सकता है. यह बेहद निराशाजनक है.

गौरतलब हो दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को सुपर ओवर में हरा दिया. जीत के लिये 186 रन के विशाल लक्ष्य के करीब पहुंचकर दिल्ली कुलदीप यादव के आखिरी ओवर में छह रन नहीं बना सकी. दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर रहा और मैच सुपर ओवर तक खिंचा.

आखिरी ओवर में दिल्ली को छह रन चाहिये थे, लेकिन पहली गेंद पर हनुमा विहारी ने एक और दूसरी पर कोलिन इंगराम ने दो रन बनाये. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना जबकि चौथी गेंद पर एक रन बना. अगली गेंद पर विहारी ने शुभमान गिल को कैच थमा दिया और आखिरी गेंद पर एक रन दौड़ने के बाद इंगराम रन आउट हो गए.

https://twitter.com/DrDGoswami/status/1112607981714079744?ref_src=twsrc%5Etfw

सुपर ओवर में दिल्ली के लिये ऋषभ पंत , श्रेयस अय्यर और साव मिलकर 10 रन बना सके जबकि अय्यर का विकेट भी प्रसिद्ध कृष्णा ने लिया. केकेआर के लिये ‘हिटमैन ‘ आंद्रे रसेल और कप्तान दिनेश कार्तिक उतरे लेकिन कागिसो रबाडा को पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद तीसरी गेंद पर रसेल बोल्ड हो गए. कार्तिक और राबिन उथप्पा मिलकर टीम को सात रन तक ही पहुंचा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें