नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के कल के मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराया. चेन्नई सुपर किंग्स की यह जीत टीम के लिए तो खास है ही कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के लिए तो बहुत ही खास है, क्योंकि ग्राउंड में उन्हें चियर करने के लिए उनकी बेटी जीवा धौनी पूरा जोर लगा रही थीं.
'Paaapaaaaa, comeon papaa!' What better than cheering for your dad at his workplace?! #Ziva #WhistlePodu #Yellove #DCvCSK 🦁💛 pic.twitter.com/FC5Wxo0GyB
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 26, 2019
चेन्नई सुपर किंग्स के आफिशयल एकाउंट से एक वीडियो ट्वीट किया गया है, जिसमें साक्षी धौनी की गोदी में बैठी जीवा लगाता धौनी को ‘चियरअप’ कर रही हैं और कम अॅान पापा कह रही हैं. जीवा बहुत ही मासूम लग रही हैं और लगातार पापा का हौसला बढ़ा रही हैं. जीवा धौनी चार साल की हो गयी हैं और उनकी अपने पापा के साथ शानदार ट्यूनिंग है, तो आइए देखें जीवा धौनी का यह वीडियो:-