रांची : झारखंड की एक और बेटी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी में अपना दम दिखाने को तैयार है. जी हां सिल्ली आर्चरी अकादमी की अनिता कुमारी का चयन वर्ल्ड कप स्टेट टू प्रतियोगिता के लिए किया गया है. जिसका आयोजन चीन के शंघाइ में 6 से 14 मई तक होना है. भुवनेश्वर में आयोजित चयन ट्रायल में जहां एशियन गेम्स की रजत पदक विजेता मधुमिता पिछड़ गयी वहीं अनिता कुमारी ने भारतीय टीम में अपनी दावेदारी पक्की की. इनके पिता बुद्धेश्वर बड़ाइक रांची में गार्ड का काम करते हैं.
दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में मिला है मौका : सिल्ली तीरंदाजी अकादमी की इस खिलाड़ी का चयन पिछले साल कंपाउंड इवेंट के लिए भारतीय टीम में चीनी ताइपे प्रतियोगिता के लिए किया गया था. जहां अनिता ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन कोई पदक नहीं जीत पायी थी. अनिता के कोच प्रकाश राम ने बताया कि इस खिलाड़ी ने अब तक बेहतरीन खेल दिखाया है और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक भी जीत सकती है.
राष्ट्रीय स्तर पर जीत चुकी है पदक : अनिता कुमारी ने मुश्किल हालात में तीरंदाजी सीखा, घर का खर्च चलाना इनके पिता के लिए मुश्किल होता था लेकिन इसमें भी उन्होंने हमेशा अपनी बेटी को प्रोत्साहित किया. अनिता ने भी राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक अपने नाम किये हैं. इसी महीने ओड़िशा में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीत चुकी हैं.