जयपुर : रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल मैच में जोस बटलर को ‘मांकड़िंग’ आउट करने का कोई मलाल नहीं है और उनका मानना है कि बल्लेबाज को इस तरह के मैच की तस्वीर बदलने वाले पलों में क्रीज जल्दी छोड़ने से बचना चाहिये. किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अश्विन ने सोमवार की रात के मैच में राजस्थान रायल्स के बटलर को मांकड़िंग करके बड़े विवाद को जन्म दे दिया.
Advertisement
इस तरह के पल मैच बदल देते हैं, बल्लेबाज को एहतियात बरतनी चाहिये : अश्विन
जयपुर : रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल मैच में जोस बटलर को ‘मांकड़िंग’ आउट करने का कोई मलाल नहीं है और उनका मानना है कि बल्लेबाज को इस तरह के मैच की तस्वीर बदलने वाले पलों में क्रीज जल्दी छोड़ने से बचना चाहिये. किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान अश्विन ने सोमवार की रात के मैच में […]
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में इस तरह आउट होने वाले बटलर पहले खिलाड़ी बने. इससे खेलभावना को लेकर भी सवाल उठे क्योंकि अश्विन ने बटलर को इसकी चेतावनी नहीं दी थी. अश्विन ने हालांकि 14 रन से मिली जीत के बाद कहा ,‘‘ मैने गेंद छोड़ी भी नहीं थी और वह क्रीज से बाहर आ गया था. हमने कोई गलती नहीं की. लेकिन मेरा मानना है कि ये मैच का रूख बदलने वाले पल है और बल्लेबाज को एहतियात बरतनी चाहिये.”
उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ हमें पता था कि छह ओवर के बाद पिच धीमी हो जायेगी. गेंदबाज बधाई के पात्र है जो वैरिएशन पर काम करते रहे.” उन्होंने कहा ,‘‘ सैम कुरेन की शुरूआत अच्छी नहीं रही लेकिन उसने शानदार वापसी की. हमारे पास काफी विकल्प हैं लेकिन पांच ओवर अच्छे निकल जाये तो इससे बेहतर क्या हो सकता है.” वहीं राजस्थान रायल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बटलर के विकेट पर टिप्पणी से इनकार करते हुए कहा कि मैच रैफरी इस बारे में फैसला लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement