लंदन: दुनिया के 144वें नंबर के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के निक किर्जीयोस ने विम्बलडन में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और 14 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रफेल नडाल को हरा दिया.
पहली बार विम्बलडन खेल रहे उन्नीस बरस के किर्गीयोस ने नडाल को 7.6, 5.7, 7.6, 6.3 से हराया. वह पिछले दस साल में विम्बलडन क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले क्वालीफायर बन गए. वह 1992 के बाद दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी को हराने वाले शीर्ष सौ के बाहर के पहले खिलाड़ी हैं. उनसे पहले 1992 विम्बलडन के तीसरे दौर में आंद्रेइ ओल्होवस्की ने जिम कूरियर को हराया था.