दोहा : नोवाक जोकोविच ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए कतर ओपन के में बुधवार को हंगरी के मार्टन फुकसोविक्स को हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने दुनिया के 36वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ के 4-6, 6-4, 6-1 से जीत दर्ज की. जोकोविच ने स्वीकार किया कि उनका प्रतिद्वंद्वी जीतने के काफी करीब था.
इसे भी पढ़ें…
सेरेना के जज्बे को सलाम, बेटी को गोद में लेकर कर रही हैं मैच प्रैक्टिस – तसवीरें वायरल
दो बार के कतर ओपन चैंपियन सर्बिया के इस खिलाड़ी ने कहा, पहले दो सेट में वह (मार्टन) बेहतर खिलाड़ी था. शीर्ष वरीय जोकोविच क्वार्टर फाइनल में पांचवें वरीय निकोलोज बासिलाशविली से भिड़ेंगे. जार्जिया के बासिलाशविली ने 2018 के उप विजेता आद्रे रुबलोव को 6-3, 6-4 से हराया.
इसे भी पढ़ें…