बहराइच (उप्र) : गोल्फर ज्योति रंधावा और उनके एक साथी को मोतीपुर रेंज के जंगल में शिकार के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
दुधवा कतर्नियाघाट टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर रमेश पांडेय ने बताया कि कतर्नियाघाट सेंचुरी से मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक रंधावा और उनके साथियों पर जंगली मुर्गे का शिकार करने का आरोप है.
इसे भी पढ़ें…
Year2018 : तीरंदाजी के क्षेत्र में निराशाजनक रहा खिलाड़ियों का प्रदर्शन, प्रशासन में आये बदलाव से जागी उम्मीद
पाण्डेय ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों ने उनके कब्जे से सांभर की खाल, 0.22 बोर की राइफल, लग्जरी गाड़ी (रजिस्ट्रेशन नंबर – एचआर 26 डीएन 4299) तथा शिकार करने से संबंधित प्रतिबंधित उपकरण बरामद किये हैं.
इसे भी पढ़ें…
खेलते वक्त मैदान में ही हो गयी इस क्रिकेटर की मौत
उन्होंने बताया कि कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) जी पी सिंह आरोपी गोल्फर व उनके साथी से पूछताछ कर कानूनी कार्यवाही कर रहे हैं.