28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#HWC2018 : पहली आसान जीत के बाद भारत के सामने अब बेल्जियम की चुनौती

भुवनेश्वर : विश्वकप हॉकी में भारत का मुकाबला कल विश्व की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम से होगा. यह मैच भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर टीम जीत गयी, तो सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो जायेगी.पिछले 43 साल में पहली बार विश्व कप में पदक जीतने की प्रबल दावेदार भारतीय हॉकी टीम […]


भुवनेश्वर :
विश्वकप हॉकी में भारत का मुकाबला कल विश्व की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम से होगा. यह मैच भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर टीम जीत गयी, तो सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो जायेगी.पिछले 43 साल में पहली बार विश्व कप में पदक जीतने की प्रबल दावेदार भारतीय हॉकी टीम ने 16 देशों के टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत करते हुए पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5- 0 से हराया . रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता बेल्जियम टीम ने कनाडा को 2 – 1 से मात दी लेकिन उसका प्रदर्शन उतना प्रभावी नहीं रहा .

आठ बार की ओलंपिक चैम्पियन भारतीय टीम अभी तक सिर्फ एक बार 1975 में विश्व कप जीत सकी है .भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आक्रामक हॉकी खेली और इस लय को कायम रखना चाहेगा . वैसे प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव भारतीय हॉकी की पुरानी समस्या रही है .उसे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही बेल्जियम टीम को हराने के लिये हर विभाग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा .दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, आकाशदीप सिंह और ललित उपाध्याय ने फारवर्ड पंक्ति में उम्दा प्रदर्शन किया .सिमरनजीत ने दो गोल किये जबकि बाकी तीन स्ट्राइकर ने एक एक गोल दागा .मनप्रीत सिंह की अगुवाई में मिडफील्ड और डिफेंस का प्रदर्शन भी अच्छा रहा लेकिन डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, सुरेंदर कुमार और गोलकीपर पी आर श्रीजेश को आक्रामक बेल्जियम के खिलाफ हर पल चौकन्ना रहना होगा .

दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत बेल्जियम के खिलाफ अपना रिकार्ड भी बेहतर करना चाहेगा . पिछले पांच साल में दोनों टीमों के बीच हुए 19 मुकाबलों में से 13 बेल्जियम ने जीते और एक ड्रा रहा . आखिरी बार दोनों का सामना नीदरलैंड में चैम्पियंस ट्रॉफी में हुआ था जिसमें आखिरी पलों में गोल गंवाने के कारण भारत ने 1 – 1 से ड्रा खेला .दोनों टीमों के लिये पेनल्टी कार्नर समस्या बना हुई है .दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत पांच में से एक ही पेनल्टी को तब्दील कर सका जबकि बेल्जियम ने कनाडा के सामने दो पेनल्टी कार्नर गंवाये .भारत के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह पेनल्टी कार्नर से सीधे गोल नहीं हो पाने से निराश नहीं हैं .

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने खूबसूरत फील्ड गोल और पेनल्टी कार्नर पर गोल किये .पेनल्टी कार्नर पर सीधे गोल नहीं कर सके लेकिन गोल करना अहम है , कैसे हुए उससे कोई फर्क नहीं पड़ता .’ बेल्जियम ने पिछले एक दशक में विश्व हॉकी में अपना परचम लहराया है और बिना कोई बड़ा खिताब जीते वह शीर्ष टीमों में शामिल है .बेल्जियम के कोच शेन मैकलियोड ने कहा ,‘‘ भारत के खिलाफ यह मैच हमें हर हालत में जीतना है और पूरे अंक लेने हैं .हमारा गोल औसत उतना नहीं है जितना हम चाहते थे तो हमें जीतना ही होगा .’ पूल सी के अन्य मैच में कनाडा का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें