13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगारंगा कार्यक्रम के साथ भुवनेश्वर में हॉकी वर्ल्ड कप का आगाज आज, 43 वर्ष का सूखा खत्म करने उतरेगा भारत

भारत ने 1975 में पहली बार जीता था खिताब, 43 वर्ष से सेमीफाइनल में भी नहीं बना पाया जगह 1975 में पाकिस्तान को हरा कर भारत हॉकी विश्व कप में चैंपियन बना था. पूरा देश झूम उठा था. इसके 43 वर्ष बीत गये, लेकिन भारत इस सफलता को दोहरा नहीं सका है. दोहराना तो दूर […]

भारत ने 1975 में पहली बार जीता था खिताब, 43 वर्ष से सेमीफाइनल में भी नहीं बना पाया जगह

1975 में पाकिस्तान को हरा कर भारत हॉकी विश्व कप में चैंपियन बना था. पूरा देश झूम उठा था. इसके 43 वर्ष बीत गये, लेकिन भारत इस सफलता को दोहरा नहीं सका है. दोहराना तो दूर कभी फाइनल में भी नहीं पहुंच सका है. हालांकि मंगलवार से भुवनेश्वर में शुरू हो रहे हॉकी विश्व कप में इस बार भारतीय खिलाड़ी बीती बातों को भुला कर नया इतिहास रचने का लक्ष्य लेकर ग्राउंड में उतरने को तैयार दिखायी दे रहे हैं. इस सफलता को दोहराने के लिए कोच हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम के खिलाड़ी नियमित प्रैक्टिस कर रहे हैं और अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमों के खेल के हिसाब से अपनी रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं.

भले टीम भारत एशियाई खेलों में गोल्ड और सिल्वर से चूक गयी थी, लेकिन खिलाड़ी बीती बातों को भूलकर आगे की रणनीति पर फोकस कर रहे हैं. इस बार घर में टूर्नामेंट खेले जाने का लाभ भी भारतीय टीम को मिलेगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, जर्मनी की चुनौती को पार पाना टीम के लिए कठिन हो सकता है. कोच हरेंद्र सिंह ने टीम के खिलाड़ियों को एक ही मंत्र दिया है. वह है, ‘ऐसा खेलों के पीछे एक विरासत छोड़ कर जाएं. दो साल पहले टीम भारत ने हरेंद्र सिंह की कोचिंग में ही जूनियर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. इस बार भी 43 साल का सूखा खत्म करना चाहते हैं.

उद्घाटन समारोह आज

माधुरी दीक्षित की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र होगी

बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति देंगी. यह समारोह एक संयुक्त विश्व शक्ति के संदेश को रेखांकित करेगा. इस संदेश को प्रस्तुत करने के लिए समारोह में ‘द अर्थ सॉन्ग’ थिएट्रिकल प्रोडक्शन और डांस बैले की भी प्रस्तुति दी जायेगी. ‘द अर्थ सॉन्ग’ की थीम ‘मानवता की एकता’ है. एक बयान में कहा गया कि नुपुर महाजन द्वारा निर्मित, लिखित और निर्देशित इस प्रोडक्शन में माधुरी को मुख्य किरदार ‘मदर अर्थ’ के रूप में दिखाया जायेगा. 1,100 कलाकार माधुरी का साथ देंगे. 40 मिनट की प्रस्तुति के दौरान पांच एक्ट दिखाये जायेंगे.

कलिंग सेना ने शाहरूख के खिलाफ धमकी वापस ली

अभिनेता शाहरूख खान की पुरुष हाकी विश्व कप के उद्घाटन के लिए यहां 27 नवंबर को प्रस्तावित यात्रा के दौरान इस अभिनेता पर स्याही फेंकने की धमकी को स्थानीय संगठन कलिंग सेना ने वापस ले लिया है. हॉकी भारत के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने संगठन से अपील की थी. इधर अभिनेता सलमान खान ने भी उद्घाटन कार्यक्रम में आने की पुष्टि कर दी है.

एक नजर

ऑस्ट्रेलिया की निगाहें हैट्रिक पर

ऑस्ट्रेलिया 2010 व 2014 के बाद तीसरी बार यह खिताब जीतने उतरेगा.

तीसरी बार मेजबानी करेगा भारत

भारत इसके पहले 2010 और 1982 में भी मेजबानी कर चुका है. मलयेशिया के बाद तीन-तीन बार मेजबानी करनेवाला देश बन जायेगा.

पाक ने जीते हैं सबसे अधिक 4 खिताब

पाकिस्तान टीम ने सबसे अधिक चार बार खिताब जीते हैं. 1971, 1978, 1982 व 1994 में चैंपियन बना था. हॉकी विश्व कप का रिकॉर्ड 194 देशों में प्रसारण होगा. पिछली बार की तुलना में काफी अधिक है. यू ट्यूब पर भी दिखेगा.

सीनियर खिलाड़ी और कोच शानदार प्रदर्शन को तैयार

एशियन गेम्स में अपने प्रदर्शन के बाद हम सब निराश थे. हम उस खिताब को जीतना चाहते थे. यह हो न सका, लेकिन अब यह इतिहास है. हम इसे बदल नहीं सकते. हमें आगे बढ़ना होगा. हमने एशियंस चैंपियंस ट्रॉफी से वापसी की, यहां से हमने अपना खोया हुआ विश्वास फिर से जगाया और अब हम वर्ल्ड कप के तैयार हैं.

मनप्रीत सिंह, कैप्टन

जब आप अपने खेल के शीर्ष पर होते हैं, तब हर विरोधी आप पर काम करता है. इस दौरान आपको अपने खेल में कुछ-कुछ बदलाव की जरूरत होती है. कुछ ऐसा ही मैं भी करने का प्रयास कर रहा हूं. मैंने कुछ चीजों पर काम किया है, ताकि मैं विरोधी टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ियों को स्तब्ध कर पाऊं.

पीआर श्रीजेश, गोलकीपर

टीम भारत की जर्सी आपको कड़ी मेहनत से मिलती है. जब इसे पा लेते हैं, तो जिम्मेदारियों को अहसास खुद ब खुद हो जाता है, जो इस जर्सी को पहनने के बाद जरूरी होती हैं. चोट भी खेल का ही हिस्सा है. आपको इससे निबटना चाहिए और यह नहीं सोचना चाहिए कि यह खिलाड़ी चोटिल है या वह खिलाड़ी चोटिल है. इसी सोच के चलते परिणाम नहीं आ रहे. इस मानसिकता को बदलना होगा. विश्व कप में टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.

हरेंद्र सिंह, कोच

ये हैं वर्ल्ड कप विजेता टीमें

वर्ष (मेजबानी) विजेता उपविजेता

1971 (स्पेन) पाकिस्तान स्पेन

1973 (नीदरलैंड) नीदरलैंड भारत

1975 (मलयेशिया) भारत पाकिस्तान

1978 (अर्जेंटीना) पाकिस्तान नीदरलैंड

1982 (भारत) पाकिस्तान जर्मनी

1986 (इंग्लैंड) ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड

1990 (पाकिस्तान) नीदरलैंड पाकिस्तान

1994 (ऑस्ट्रेलिया) पाकिस्तान नीदरलैंड

1998 (नीदरलैंड) नीदरलैंड स्पेन

2002 (मलयेशिया) जर्मनी ऑस्ट्रेलिया

2006 (जर्मनी) जर्मनी ऑस्ट्रेलिया

2010 (भारत) ऑस्ट्रेलिया जर्मनी

2014 (नीदरलैंड) ऑस्ट्रेलिया नीदरलैंड

2002 के बाद हिस्सा लेंगी कुल 16 टीमें

पूल ए: अर्जेन्टीना, न्यूजीलैंड, स्पेन, फ्रांस

पूल बी: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, आयरलैंड, चीन

पूल सी: बेल्जियम, भारत, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका

पूल डी: नीदरलैंड, जर्मनी, मलयेशिया, पाकिस्तान

बुधवार, 28 नवंबर

पूल सी बेल्जियम बनाम कनाडा – 5 बजे शाम

पूल सी भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका- 7 बजे शाम

गुरुवार, 29 नवंबर

पूल ए अर्जेंटीना बनाम स्पेन – 5 बजे शाम

पूल ए न्यूज़ीलैंड बनाम फ्रांस- 7 बजे शाम

शुक्रवार, 30 नवंबर

पूल बी ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड- 5 बजे शाम

पूल बी इंग्लैंड बनाम चीन- 7 बजे शाम

शनिवार, 1 दिसंबर

पूल डी नीदरलैंड बनाम मलयेशिया- 5 बजे शाम

पूल डी जर्मनी बनाम पाकिस्तान- 5 बजे शाम

रविवार, 2 दिसंबर

पूल सी कनाडा बनाम दक्षिण अफ्रीका- 5 बजे शाम

पूल सी भारत बनाम बेल्जियम- 7 बजे शाम

सोमवार, 3 दिसंबर

पूल ए स्पेन बनाम फ्रांस- 5 बजे शाम

पूल ए न्यूज़ीलैंड बनाम अर्जेंटीना- 7 बजे शाम

मंगलवार, 4 दिसंबर

पूल बी इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया- 5 बजे शाम

पूल बी आयरलैंड बनाम चीन- 5 बजे शाम

बुधवार, 5 दिसंबर

पूल डी जर्मनी बनाम नीदरलैंड- 5 बजे शाम

पूल डी मलयेशिया बनाम पाकिस्तान- 5 बजे शाम

गुरुवार, 6 दिसंबर

पूल ए स्पेन बनाम न्यूज़ीलैंड- 5 बजे शाम

पूल ए अर्जेंटीना बनाम फ्रांस- 7 बजे शाम

शुक्रवार, 7 दिसंबर

पूल बी ऑस्ट्रेलिया बनाम चीन- 5 बजे शाम

पूल बी आयरलैंड बनाम इंग्लैंड- 7 बजे शाम

शनिवार, 8 दिसंबर

पूल सी बेल्जियम बनाम दक्षिण अफ्रीका- 5 बजे शाम

पूल सी कनाडा बनाम भारत- 7 बजे शाम

रविवार, 9 दिसंबर

पूल डी मलयेशिया बनाम जर्मनी- 5 बजे शाम

पूल डी नीदरलैंड बनाम पाकिस्तान – 7 बजे शाम

सोमवार , 10 दिसंबर

पहला क्रॉसओवर 4:45 बजे शाम

दूसरा क्रॉसओवर 7 बजे शाम

मंगलवार, 11 दिसंबर

तीसरा क्रॉसओवर 4:45 बजे शाम

चौथा क्रॉसओवर 7 बजे शाम

बुधवार, 12 दिसंबर

क्वार्टरफाइनल 4:45 बजे शाम

क्वार्टरफाइनल 7 बजे शाम

गुरुवार, 13 दिसंबर

क्वार्टरफाइनल 4:45 बजे शाम

क्वार्टरफाइनल 7 बजे शाम

शनिवार, 15 दिसंबर – सेमीफाइनल – 4 बजे शाम

29वें मैच के विजेता बनाम 32वें मैच के विजेता -4 बजे शाम

30वें मैच के विजेता बनाम 31वें मैच के विजेता-6:30 बजे शाम

रविवार, 16 दिसंबर, तीसरा/चौथा स्थान के लिए मुकालबाल -4:30 बजे शाम

16 दिसंबर को फाइनल 7 बजे शाम से

लाइव टेलीकास्ट : सोनी टेन पर

18 सदस्यीय भारतीय टीम में कप्तान मनप्रीत सबसे अनुभवी, हार्दिक के पास सिर्फ छह मैचों का अनुभव

मनप्रित सिंह (कैप्टन )

मिडफील्डर

मैच 238

पीआर श्रीजेश

गोलकीपर

मैच 204

कृष्ण बी पाठक

गोलकीपर

मैच 21

हरमनप्रीत सिंह

डिफेंडर

मैच 90

बीरेंद्र लकड़ा

डिफेंडर

मैच 164

वरूण कुमार

डिफेंडर

मैच 59

कोथाजित सिंह

डिफेंडर

मैंच 186

सुरेंद्र कुमार

डिफेंडर

मैच 103

अमित रोहिदास

डिफेंडर

मैंच 69

चिंगलेनसना सिंह (उप कप्तान) मिडफिल्डर

मैच 199

निलंकंता शर्मा

मिडफिल्डर

मैच 25

हार्दिक सिंह

मिडफिल्डर

मैंच 6

सुमित

मिडफिल्डर

मैंच 49

मनदीप सिंह

फारवर्ड

मैच 125

आकाशदीप सिंह

फारवर्ड

174 मैच

दिलप्रित सिंह

फार्वड

मैच 36

ललित उपाध्याय

फारवर्ड

मैच 89

सिमरजीत सिंह

फारवर्ड

मैंच 24

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें