हरियाणा : भारत के लिए दर्जनों सोना जीतने वाला अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इन दिनों एक-एक रुपये के लिए तरस रहा है. उसे अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सड़कों पर आइसक्रीम बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
जी, हां, हरियाणा का एक अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज दिनेश कुमार इन दिनों अपना जीवन चलाने के लिए और अपने ऊपर लगे कर्ज को चुकता करने के लिए सड़कों पर आइसक्रीम बेच रहा है. भिवानी के रहने वाले दिनेश कुमार अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ी हैं. उन्होंने कुल 17 स्वर्ण, 1 रजत और 5 कांस्य पदक जीते हैं. आर्थिक रूप से परेशान यह मुक्केबाज सरकार से मदद चाहता है.
उन्होंने बताया, मैं अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकूं यह सोचकर मेरे पिता ने ऋण लिया, लेकिन वो ऋण नहीं चुका पाये. अब ऋण चुकाने के लिए मुझे आइसक्रीम बेचना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, न तो वर्तमान और न ही पिछली सरकार ने मेरी मदद की. मैं सरकार से मदद करने और मुझे एक स्थिर नौकरी देने का अनुरोध करता हूं.
https://twitter.com/ANI/status/1056582298257317888?ref_src=twsrc%5Etfw
My father took loan so that I could play at international tournaments. To repay the loan, I have to sell ice-creams with him. Neither the present nor the previous government helped me. I request the govt to help and give me a stable job: Dinesh Kumar. pic.twitter.com/6lQAOvtOmA
— ANI (@ANI) October 28, 2018