10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन से चार साल में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकता है नेमार

नयी दिल्ली : पेरिस सेंट जर्मेन के मिडफील्डर मार्को वेराती का मानना है कि टीम के उनके साथी और ब्राजील के सुपरस्टार नेमार अगले तीन से चार साल में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकते हैं. फुटबॉल का सर्वोच्च पुरस्कार बेलोन डियोर 2008 से क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेस्सी के बीच ही घूमता रहा है […]

नयी दिल्ली : पेरिस सेंट जर्मेन के मिडफील्डर मार्को वेराती का मानना है कि टीम के उनके साथी और ब्राजील के सुपरस्टार नेमार अगले तीन से चार साल में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन सकते हैं.

फुटबॉल का सर्वोच्च पुरस्कार बेलोन डियोर 2008 से क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेस्सी के बीच ही घूमता रहा है लेकिन वेराती ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में यह नेमार के हाथों में हो सकता है.

नेमार फिलहाल चोट से उबर रहे हैं. वेराती ने कहा, अभी मुकाबला क्रिस्टियानो और मेस्सी के बीच है लेकिन आपको समझना होगा कि नेमार उनसे पांच साल छोटा है और इसके बावजूद वह पहले ही महान खिलाड़ी बन चुका है. उसके पास आगामी वर्षों में इसे (बेलोन डियोर को) जीतने का मौका है.

उन्होंने कहा, उसमें (नेमार में) दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने और ट्रॉफी जीतने के सभी गुण है. उम्मीद करते हैं कि वह ऐसा करेगा. रोनाल्डो 33 बरस के हो चुके हैं जबकि मेस्सी 31 साल के हैं. नेमार अभी 26 साल हैं. वह पिछले दो साल से इस प्रतिष्ठित सम्मान की तीन खिलाड़ियों की शार्टलिस्ट में शामिल रहे हैं लेकिन दोनों ही बार राष्ट्रीय टीम के कप्तानों और कोचों के अलावा पत्रकारों की वोटिंग के बाद तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.

नेमार 26 करोड़ 30 लाख डालर की रिकार्ड स्थानांतरण फीस में एफसी बार्सीलोना को छोड़कर पीएसजी से जुड़े लेकिन फरवरी के अंत में चोटिल हो गये. उनकी गैरमौजूदगी के बावजूद पीएसजी की टीम पहले ही लीग एक चैंपियन बन चुकी है जबकि दो मैच अब भी खेले जाने बाकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें