11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘डिएगो बनाम दादा” मैच खेलने दुर्गा पूजा के मौके पर कोलकाता आयेंगे माराडोना

कोलकाता : महान फुटबालर डिएगो माराडोना अपनी दूसरी कोलकाता यात्रा को लेकर उत्साहित है और दुर्गापूजा के मौके पर यहां आ रहे माराडोना को प्रिंस आफ कोलकाता सौरव गांगुली के खिलाफ नुमाइशी मैच खेलना है. माराडोना 18 से 20 सितंबर तक कोलकाता में रहेंगे और इस दौरान भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के […]

कोलकाता : महान फुटबालर डिएगो माराडोना अपनी दूसरी कोलकाता यात्रा को लेकर उत्साहित है और दुर्गापूजा के मौके पर यहां आ रहे माराडोना को प्रिंस आफ कोलकाता सौरव गांगुली के खिलाफ नुमाइशी मैच खेलना है. माराडोना 18 से 20 सितंबर तक कोलकाता में रहेंगे और इस दौरान भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के खिलाफ ‘डिएगो बनाम दादा’ नुमाइशी फुटबाल मैच खेलेंगे.

माराडोना ने फेसबुक पेज पर लिखा ,‘‘ मेरी कोलकाता यात्रा में 100 दिन बचे हैं. मैं प्रिंस आफ कोलकाता दादा से मिलूंगा.” कार्यक्रम के प्रमोटर सतद्रू दत्ता ने कहा ,‘‘ बाईचुंग भूटिया, जोस बरेटो, जो पाल बंचेरी और आई एम विजयन ने भागीदारी की पुष्टि की है. मनोज तिवारी और दीपदास गुप्ता क्रिकेट जगत से और रणवीर सिंह बॉलीवुड से इसमें भाग लेंगे.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें