मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शुक्रवार की रात पावर-हिटिंग का अद्भुत नजारा पेश किया. सूर्या ने आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ा. सूर्यकुमार को आईपीएल में अपने पहले शतक के लिए 4053 दिन का इंतजार करना पड़ा. उन्होंने पारी के आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया. सूर्यकुमार के शॉट ने जहां दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया, वहीं, ऑस्टेलिया के पूर्व दिग्गज टॉम मूडी उनके शॉट से हैरान रह गये.
मोहम्मद शमी के खिलाफ जड़ा शानदार छक्का
सूर्यकुमार यादव ने अपनी शतकीय पारी में कई तरह के शॉट्स दिखाये, लेकिन मोहम्मद शमी के खिलाफ उनके अंतिम ओवर में सूर्या का छक्का कई लोगों को चौंका दिया. यह शॉट ऐसा कमाल का था क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर भी डगआउट के पास बैठकर शॉट की नकल करने का प्रयास करते दिखे. शमी की वाइड पिच की गयी गेंद पर बड़ी खूबसूरती से सूर्या ने छक्के के लिए भेजा.
टॉम मूडी ने कही यह बात
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार टॉम मूडी सूर्यकुमार के शॉट से पूरी तरह प्रभावित दिखे और उन्होंने कहा कि अपने पूरे जीवन में किसी भी बल्लेबाज को इस तरह का प्रयास करते नहीं देखा. मूडी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी भी वर्टिकल बैट से थर्ड मैन पर छक्का मारते देखा है. मैंने एक कट शॉट थर्ड मैन के ऊपर मारते देखा है. लेकिन मैंने कभी वर्टिकल बल्ले के बीच से ऐसा छक्का नहीं देखा.
इयान बिशप ने भी की तारीफ
सूर्या की तारीफ में मूडी यहीं नहीं रूके. उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवनकाल में खेल के सभी प्रारूपों में लगभग 10 मिलियन गेंदें देखी हैं और मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा. यह पूरी तरह केवल उनके दिमाग में था कि वह ऐसा करने में सक्षम थे. मूडी अकेले नहीं थे जो इस शॉट से हैरान थे. इयान बिशप, जो वर्तमान में आईपीएल में कमेंट्री ड्यूटी पर हैं, ने शॉट को हास्यास्पद बताया. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए हमेशा "द शॉट" के रूप में जाना जायेगा.