SRH vs RR IPL 2023: रविवार 2 अप्रैल को आईपीएल 2023 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने हैदराबाद को 204 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर केवल 131 रन ही बना सकी. यशस्वी जायसवाल जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन ने अर्धशतक जड़ा बटलर ने केवल 20 गेंद पर 50 रन बना डाले. वहीं गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट चटकाये. ट्रेंट बोल्ट को दो सफलता मिली. हैदराबाद की ओर से सबसे अधिक 32 रन अब्दुल समद ने बनाये.
राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को आईपीएल के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घरेलू मैदान पर 72 रन से शिकस्त दी. राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर और संजू सैमसन ने अर्धशतकीय पारी खेली. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 203 रन बनाये. जवाब में हैदराबाद 20 ओवर में आठ विकेट पर 131 रन की बना सकी. राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने चार विकेट चटकाये.
राजस्थान रॉयल्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (54 रन), यशस्वी जायसवाल (54 रन) और कप्तान संजू सैमसन (55 रन) के अर्धशतकों से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट पर 203 रन का स्कोर खड़ा किया. इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा टीम के लिए शिमरोन हेटमायर ने नाबाद 22 रन का योगदान दिया. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए फजलहक फारूकी और टी नटराजन ने दो-दो विकेट झटके जबकि उमरान मलिक को एक विकेट मिला.
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच की बात करें तो हैदराबाद की ये पिच बिल्कुल सपाट है जो गेंदबाजों को अच्छा उछाल देती है. पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग व उछाल देती है और मैच के आगे बढ़ते ही स्पिन गेंदबाज हावी होने लगते है. यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 196 रन रहता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगी.
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, आर अश्विन, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन.
आपको बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. राजस्थान की टीम आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंची और उपविजेता रही थी. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा. पिछले सीजन में हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर रही और वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी. लेकिन इस बार एडेन मार्करम की कप्तानी में सनराइजर्स की टीम ज्यादा दमदार नजर आ रही है. टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले ही मैच का रुख पलट सकते हैं.
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बाउल्ट, ओबेड मैककॉय, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, कुणाल सिंह राठौर, अब्दुल बसिथ, डोनावन फरेरा, ध्रुव जुरेल, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, केएम आसिफ, केसी करियप्पा, आकाश वशिष्ठ, नवदीप सैनी, मुरुगन अश्विन, एडम ज़म्पा, जेसन होल्डर, जो रूट.
हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), आदिल राशिद, अकील होसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन, समर्थ व्यास, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक डागर, उपेंद्र यादव, मयंक मारकंडे, कार्तिक त्यागी, संवीर सिंह, फजलहक फारूकी, नीतीश रेड्डी, विवरांत शर्मा.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए