IPL 2023, RCB vs DC Live Score Highlights: आईपीएल 2023 में आज (15 अप्रैल) पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में आरसीबी के लिए विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 रनों की धमाकेदार पारी खेली. वहीं विराट के बल्ले के बाद बैंगलोर के लिए आईपीएल डेब्यू करने वाले विजयकुमार वैसाक ने शानदार बॉलिंग करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम आज बल्ले से फेल नजर आई और अपना लगातार पांचवां मुकाबला हार गई.
आरसीबी ने दिल्ली को 23 रन से धोया
आईपीएल 2023 में आज (15 अप्रैल) पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में आरसीबी के लिए विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
दिल्ली को लगा आठवां झटका, ललित यादव आउट
दिल्ली कैपिटल्स को आठवां झटका लग चुका है. टीम के बल्लेबाज ललित यादव विजयकुमार वैसाक ने आउट किया. यह विजय का तीसरा विकेट था.
डेविड वॉर्नर आउट, दिल्ली को चौथा झटका
दिल्ली कैपिटल्स ही हालत खराब है. डेविड वॉर्नर के रूप में चौथा विकेट भी गिर गया है. वॉर्नर 19 रन बनाकर आउट हुए है. टीम पावर प्ले में चार विकेट के नुकसान पर केवल 32 रन ही बना सकी है. इस समय क्रीज पर मनीष पांडेय और अभिषेक पोरेल मौजूद हैं. टीम को जीत के लिए 14 ओवर में 143 रनों की जरूरत है.
आरसीबी ने दिल्ली को दिया 175 रनों का लक्ष्य
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 175 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम के लिए विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. कोहली के अलावा महिपाल लोमरोर ने 26 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 24 और कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने 22 रन का योगदान दिया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल मार्श और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले. अक्षर पटेल और ललित यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया.
पहली जीत की तलाश में उतरेगी दिल्ली की टीम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को पिछले 2 मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है और टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ 7वें स्थान पर स्थित है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स टीम अब तक इस सीजन में जीत का खाता भी नहीं खोल सकी है और 4 मैच गंवाने के बाद प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है. ऐसे में दिल्ली की टीम आज सीजन की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
पिच रिपोर्ट
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. इस मैदान की बॉउंड्री बाकि मैदानों की तुलना में छोटी है, जिसका फायदा बल्लेबाज भरपूर उठाते हैं. हालांकि, स्पिन गेंदबाज विशेष रूप से लेग स्पिनर खेल के बीच के ओवरों के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. अभी तक इस मैदान पर खेले गए 83 मुकाबलों में से 46 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. ऐसे में ज्यादातर टीमें चिन्नास्वामी में चेस करना पसंद करती हैं, क्योंकि रात में ओस के कारण भी गेंदबाजी मुश्किल हो जाती है.
कब और कहां देखें लाइव?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच शाम 3:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 3 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम स्क्वॉड
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई , आकाश दीप, माइकल ब्रेसवेल, सोनू यादव, वानिंदु हसरंगा, फिन एलेन, सिद्धार्थ कौल, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा.
दिल्ली कैपिटल्स टीम स्क्वॉड
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (c), मनीष पांडे, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, एक्सर पटेल, अभिषेक पोरेल (w), कुलदीप यादव, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, एनरिक नार्जे, मुकेश कुमार, अमन हाकिम खान, सरफराज खान, प्रवीण दुबे, ईशांत शर्मा, रिले रोसौव, मिचेल मार्श, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, फिलिप सॉल्ट, कमलेश नागरकोटी, चेतन सकारिया, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल.
Prabhat Khabar App :
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित खबरें

PHOTOS: बिहार के गया ओटीए से 128 कैडेट्स पासआउट, यूपी के सबसे ज्यादा 31 कैडेट, तीन बिहार के, सात विदेशी भी
