KKR vs GT, IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने कोलकाता के इडेन गार्डन्स में आज कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ गुजरात 12 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर पहुंच गयी है. वहीं केकेआर इस हार के बाद सातवें नंबर पर पहुंच गया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने रहमनुल्लाह गुरबाज के 81 रनों की पारी के दम पर 179 रन बनाये. जवाब में गुजरात ने विजय शंकर और डेविड मिलर की तूफानी पारी के दम पर 17.5 ओवर में ही यह मुकाबला जीत लिया. शंकर ने 51 रनों की नाबाद पारी खेली. इससे पहले शुभमन गिल 49 रन बनाकर आउट हुए. गुजरात के मोहम्मद शमी ने 3 विकेट चटकाये.
गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उनके होम ग्राउंड में सात विकेट से हरा दिया है. 180 रनों का लक्ष्य गुजरात ने 17.5 ओवर में हासिल कर लिया. गुजरात की ओर से विजय शंकर ने ताबड़तोड़ नाबाद 51 रनों की पारी खेली. डेविड मिलर ने भी कमाल की बल्लेबाजी की और 18 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने रहमनुल्लाह गुरबाज के 81 रनों की पारी के दम पर 179 रन बनाये. गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाये. जवाब में गुजरात ने 17.5 ओवर में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. शुभमन गिल ने 49 रनों की पारी खेली.
कोलकाता की टीम ने पहले खेलते हुए गुजरात को 180 रनों का लक्ष्य दिया है. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बनाए. टीम के लिए गुरबाज 39 गेंदों पर 81 रनों की तूफानी पारी. उनके अलावा आंद्रे रसेल ने 34 रन की पारी खेली. वहीं, गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट चटकाए. जबकि नूर अहमद और जोशुआ लिटिल को दो-दो विकेट मिले.
11वें ओवर में केकेआर को दो बड़े झटके लगे. जोशुआ लिटिल ने ओवर की पहली गेंद पर वेंकटेश अय्यर 14 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हो हुए. इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान नीतीश राणा सिर्फ 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह क्रीज पर आए.
गुजरात टाइटंस और केकेआर आईपीएल में अभी तक केवल दो बार आमने-सामने आए हैं. इनमें से एक मुकाबला केकेआर और एक गुजरात टाइटंस ने जीता है. इडेन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए हमेशा से मददगार रही है. इडेन गार्डन्स में खेले गए अभी तक छह मुकाबलों में से चार बार 200 रन के पार स्कोर बना है. पहली पारी में औसत टोटल 222 है. तीन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है.
कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स की पिच पर इस सीजन जमकर रन बरस रहे हैं और बल्लेबाजों को बैटिंग करना काफी रास आ रहा है. हालांकि इस मैदान पर स्पिनर्स को फायदा होता है. ऐसे में फिरकी गेंदबाज मैच में कमाल दिखा सकते हैं. मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का 39वां मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 3 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
नितीश राणा की अगुवाई में केकेआर की टीम ने अब तक खेले 8 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत दर्ज की है जबकि 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. केकेआर ने पिछले मुकाबले में आरसीबी को उसी के घर में 21 रन से हराया था. वहीं, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन अब तक खेले 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज कर शानदार फॉर्म में चल रही है. गुजरात ने अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दी थी और गुजरात फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में जीत के लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी.
आईपीएल में आज (29 अप्रैल) के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों की पिछली टक्कर बेहद रोमांचक रही थी. यह टीमें 9 अप्रैल को आमने-सामने थीं, जहां रिंकू सिंह ने आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़ते हुए केकेआर को अविश्वसनीय जीत दिलाई थी. आज जब ईडन गार्डंस में यह टीमें फिर से टकराएंगी तो कुछ इसी तरह के रोमांचक मुकाबले की उम्मीद होगी.
एन जगदीसन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, डेविड विसे, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, मनदीप सिंह, लिटन दास, अनुकुल रॉय, कुलवंत खेजरोलिया, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, शार्दुल ठाकुर, रहमानुल्लाह गुरबाज, हर्षित राणा, आर्या देसाई
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, दासुन शनाका, रविश्रीनिवासन साईं किशोर, श्रीकर भरत, शिवम मावी, जयंत यादव, साईं सुदर्शन, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, यश दयाल
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए