मुख्य बातें
PBKS vs RR Highlights: राजस्थान रॉयल्स ने एक अहम मुकाबले में पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में 4 विकेट से हरा दिया है. इम्पैक्ट प्लेयर ध्रुव जुरेल ने आखिरी ओवर में छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिलायी. धर्मशाला में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. खराब शुरुआत के बावजूद पंजाब किंग्स ने 188 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य राजस्थान को दिया. पावर प्ले में तीन शीर्ष बल्लेबाजों के आउट होने के बाद सैम करन और जितेश शर्मा ने टीम को संकट से उबारा, राजस्थान की ओर से नवदीप सैनी ने 3 विकेट चटकाये. इस जीत के बाद राजस्थान की टीम तालिका में छठे से पांचवें नंबर पर पहुंच गयी है.
