37.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

PBKS vs RR Highlights: ध्रुव जुरेल ने छक्का मारकर राजस्थान को जीताया मैच, 4 विकेट से हारा पंजाब किंग्स

PBKS vs RR Highlights: राजस्थान रॉयल्स ने एक अहम मुकाबले में पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में 4 विकेट से हरा दिया है. इम्पैक्ट प्लेयर ध्रुव जुरेल ने आखिरी ओवर में छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिलायी. धर्मशाला में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. खराब शुरुआत के बावजूद पंजाब किंग्स ने 188 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य राजस्थान को दिया. पावर प्ले में तीन शीर्ष बल्लेबाजों के आउट होने के बाद सैम करन और जितेश शर्मा ने टीम को संकट से उबारा, राजस्थान की ओर से नवदीप सैनी ने 3 विकेट चटकाये. इस जीत के बाद राजस्थान की टीम तालिका में छठे से पांचवें नंबर पर पहुंच गयी है.

लाइव अपडेट

राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को पंजाब किंग्स को चार विकेट से हरा दिया है. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 187 रन बनाये. राजस्थान ने 19.4 ओवर में छह विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. राजस्थान के लिए देवदत्त पडिक्कल ने 51, यशस्वी जायसवाल ने 50 और शिमरोन हेटमायर ने 46 रन का योगदान दिया. राजस्थान की ओर से नवदीप सैनी ने 3 विकेट चटकाये.

राजस्थान को पांचवां झटका, रियान पराग आउट

रियान पराग 20 रन बनाकर आउट हो गये हैं. 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर पराग आउट हुए हैं. टीम को जीतने के लिए अब भी 18 गेंद पर 19 रनों की जरूरत है. नये बल्लेबाज के रूप में इम्पैक्ट प्लेयर ध्रुव जुरेल क्रीज पर आये हैं.

जीत के लिए राजस्थान को 3 ओवर में चाहिए 33 रन

राजस्थान रॉयल्स को यह मुकाबला जीतने के लिए तीन ओवर में 33 रनों की जरूरत है. शिमरोन हेटमायर और रियान पराग क्रीज पर हैं.

राजस्थान को जीत के लिए चाहिए 24 गेंद पर 39 रन

राजस्थान को यह मुकाबला जीतने के लिए अब भी 4 ओवर में 39 रन बनाने होंगे. क्रीज पर रियान पराग और शिमरोन हेटमायर मौजूद हैं. राजस्थान के 4 विकेट गिर चुके हैं.

जायसवाल आउट, राजस्थान को चौथा झटका 

यशस्वी जायसवाल अर्धशतक बनाकर आउट हो गये हैं. राजस्थान को चौथा झटका लगा है. जायसवाल 50 रन के स्कोर पर नाथन एलिस की गेंद पर ऋषि धवन के हाथों कैच हो गये. नये बल्लेबाज के रूप में रियान पराग क्रीज पर आये हैं.

राजस्थान का स्कोर 100 के पार

राजस्थान का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. शिमरोन हेटमायर और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर जमे हुए हैं. 12 ओवर में राजस्थान ने तीन विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिये हैं.

राजस्थान को तीसरा झटका, सैमसन आउट

राजस्थान रॉयल्स को तीसरा झटका लगा है. संजू सैमसन दो रन बनाकर आउट हो गये हैं. राहुल चाहर की गेंद पर ऋषि धवन ने सैमसन का कैच लपका. सैमसन की जगह शिमरोन हेटमायर क्रीज पर बल्लेबाजी करने आये हैं.

देवदत्त पडिक्कल आउट, राजस्थान को दूसरा झटका

शानदार बल्लेबाजी कर रहे देवदत्त पडिक्कल अर्धशतक जड़कर आउट हो गये हैं. उन्होंने 29 गेंद पर अर्धशतक जड़ा ही था कि अर्शदीप सिंह की गेंद पर हरप्रीत बरार ने उनका कैच लपक लिया. नये बल्लेबाज के रूप में कप्तान संजू सैमसन क्रीज पर आये हैं.

पावर प्ले में राजस्थान ने बनाये 57 रन

राजस्थान ने पावर प्ले में एक विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिये हैं. युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और यशस्वी जायसवाल के बीच 45 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दोनों काफी समझदारी से खेल रहे हैं. पंजाब की ओर से एक सफलता कैगिसो रबाडा को मिली है. रबाडा ने जोस बटलर को शून्य पर आउट किया है.

राजस्थान को पहला झटका, जोस बटलर आउट

जोस बटलर बिना खाता खोले आउट हो गये हैं. कैगिसो रबाडा ने बटलर को शून्य के स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया है. नये बल्लेबाज के तौर पर देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर आये हैं.

राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू, जायसवाल और बटलर क्रीज पर

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर क्रीज पर मौजूद हैं. राजस्थान को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 188 रन बनाने होंगे. अगर राजस्थान यह मैच जीत जाता है तो भी प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए उसे दूसरे टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा

पंजाब ने राजस्थान को दिया 188 रनों का लक्ष्य

सैम करन और जितेश शर्मा की सूझबूझ भरी पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाये. राजस्थान को यह मुकाबला जीतने के लिए 188 रन बनाने होंगे.

जितेश शर्मा आउट, पंजाब को पांचवां झटका

जितेश शर्मा के रूप में पंजाब को पांचवां झटका लगा है. जितेश 44 रन बनाकर आउट हुए हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज शाहरुख खान क्रीज पर आए हैं.

100 रन पहुंचा पंजाब का स्कोर

13 ओवर की समाप्ति पर पंजाब किंग्स का स्कोर 100 रन पर पहुंच गया है. जितेश शर्मा और सैम करन ने पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है. पंजाब के तीन विकेट पावर प्ले में ही गिर गये थे. जितेश 30 और सैम करन 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.

पंजाब ने 10 ओवर में बनाये 78 रन

पंजाब किंग्स के चार बल्लेबाज आउट जरूर हो गये हैं, लेकिन टीम ने रनों की गति बरकरार रखी है. जितेश शर्मा और सैम करन क्रीज पर मौजूद हैं. पंजाब ने 10 ओवर की समाप्ति पर 78 रन बना लिये हैं.

पंजाब को दूसरा झटका, लिविंगस्टोन आउट

पंजाब को 50 के स्कोर पर ही चौथा झटका लगा है. नवदीप सैनी को दूसरी सफलता मिली है. सैनी ने लियाम लिविंगस्टोन को बोल्ड कर दिया है. लिविंगस्टोन 9 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर जितेश शर्मा आये हैं.

पावर प्ले में पंजाब ने बनाये 48 रन

पावर प्ले में पंजाब ने तीन विकेट के नुकसान पर 48 रन बनाये हैं. टीम के तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे और शिखर धवन पवेलियन लौट गये हैं. क्रीज पर लियाम लिविंगस्टोन और सैम करन मौजूद हैं.

शिखर धवन आउट, पंजाब को तीसरा झटका

शिखर धवन 12 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हो गये हैं. एडम जंपा ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया है. नये बल्लेबाज के रूप में सैम करन क्रीज पर आये हैं. पंजाब को पावर प्ले में ही तीसरा झटका लगा है.

पंजाब को दूसरा झटका, अथर्व तायडे आउट

अथर्व तायडे 12 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हो गये हैं. पंजाब किंग्स को दूसरा झटका लगा है. अथर्व अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन नवदीप सैनी ने उनको आउट कर दिया. नये बल्लेबाज के रूप में लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर आये हैं.

पंजाब को पहला झटका, प्रभसिमरन आउट

सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह 2 रन बनाकर आउट हो गये हैं. ट्रेंट बोल्ट ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपका है. प्रभसिमरन की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर अथर्व तायडे आये हैं.

पंजाब की बल्लेबाजी शुरू, प्रभसिमरन और धवन क्रीज पर

पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के रूप में प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन क्रीज पर मौजूद हैं. पंजाब को अपनी सलामी जोड़ी से एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद होगी.

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन 

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, एडम ज़म्पा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. शिखर धवन की पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर करना चाहेगी. धर्मशाला की पिच पर बड़े स्कोर बनते हैं और आज का मुकाबला भी हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद है.

शाम सात बजे होगा टॉस

आज के मुकाबले के शाम सात बजे टॉस होगा. मैच शाम साढ़े साज बजे शुरू होगा. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. क्योंकि यहां बाद में पिच से गेंदबाजों को विशेष फायदा नहीं मिलता है. फिर भी एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा रही है.

शतकवीर यशस्वी जायसवाल से राजस्थान को होंगी उम्मीदें

राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 13 मुकाबलों में अब तक 575 रन बनाये हैं. इस सीजन में जायसवाल के बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतक जड़े हैं.

पिछले मैच में पंजाब ने मारी थी बाजी

पिछली बार जब दोनों टीमों को मुकाबला हुआ था तब पंजाब ने उस मैच को पांच रन से जीत लिया था. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाये थे. रनों का पीछा करते हुए राजस्थान 192 रन ही बना सका था. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 25 गेंद पर 42 रन बनाये थे. पंजाब के कप्तान धवन ने 56 गेंद पर 86 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

हेड टू हेड 

दोनों पक्षों के बीच अब तक 25 मुकाबले हुए हैं. जिनमें राजस्थान ने 14 में जीत दर्ज की और 11 मुकाबले पंजाब ने जीते हैं. इसका मतलब है कि राजस्थान का पलड़ा पंजाब पर भारी रहा है.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित इलेवन

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, देवदत्त पडिक्कल / रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल.

पंजाब किंग्स की संभावित इलेवन

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, नाथन एलिस, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह.

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला आज

शुक्रवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला होगा तब दोनों ही टीमें अपना सम्मान बचाने के लिए जीत दर्ज करना चाहेंगी. शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स को पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने हराकर उनकी प्लेऑफ की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था. दिल्ली पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गयी है. अंक तालिका पर नजर डाली जाए तो राजस्थान और पंजाब दोनों का स्कोर 12-12 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें