RCB vs GT Live Score Update: आईपीएल 2023 के अंतिम लीग मुकाबले में रविवार (21 मई) को गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर उनके प्लेऑफ की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. आरसीबी ने विराट कोहली के शतक के दम पर गुजरात को 198 रनों का लक्ष्य दिया. यह मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम ए चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. कोहली ने शानदार शतक तो जरूर जड़ा, लेकिन गुजरात की ओर से शुभमन गिल के शतक ने आरसीबी से जीत छीन ली. इस हार के बाद आरसीबी प्लेऑफ से बाहर हो गया. अब गुजरात, चेन्नई, लखनऊ और मुंबई के बीच प्लेऑफ के मुकाबले खेले जायेंगे.
गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को छह विकेट से हराकर मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में जगह सुरक्षित की. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के नाबाद 101 रन की मदद से पांच विकेट पर 197 रन बनाये. गुजरात ने शुभमन गिल के नाबाद 104 रन की मदद से चार विकेट पर 198 रन बनाकर जीत दर्ज की. आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फिर गया. प्लेऑफ में अब गुजरात के अलावा, चेन्नई, लखनऊ और मुंबई के मुकाबले देखने को मिलेंगे.
विराट कोहली ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है. उन्होंने बैक टू बैक शतक जड़ दिया है. आखिरी लीग में विराट ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ आरसीबी के होम ग्राउंड पर शतक जड़ दिया है. यह विराट का सातवां आईपीएल शतक है. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड अब विराट के नाम हो गया है. विराट ने क्रिस गेल के 6 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
विराट कोहली इस समय तूफानी पारी खेल रहे हैं. उन्होंने मैदान पर चौकों और छक्कों की बरसात कर दी है. कोहली की विस्फोटक पारी के दमपर आरसीबी बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. 18 ओवर की समाप्ति पर आरसीबी की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 169 रन बना लिया है. कोहली शतक के करीब हैं.
पावर प्ले में बेहतरीन शुरुआत के बावजूद आरसीबी को सातवें और आठवें ओवर में दो बड़े झटके लगे हैं. सातवें ओवर में सलामी बल्लेबाज और कप्तान फाफ डुप्लेसी 28 रन बनाकर नूर अहमद का शिकार बने. उसके ठीक बाद आठवें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल 11 रन बनाकर आउट हुए. आरसीबी को दूसरा झटका राशिद खान ने दिया है.
आरसीबी ने पावर प्ले में बिना किसी नुकसान के 62 रन बना लिये हैं. विराट कोहली 22 गेंद पर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 14 गेंद पर 25 रन बना लिये हैं. दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा बार अर्धशतकीय साझेदारी हुई है. दोनों ने अब तक 8 बार 50 से अधिक की साझेदारी की है.
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत लिया है. हार्दिक पांड्या ने आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है. आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा, जबकि गुजरात पहले से ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है.
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर अभी तक आईपीएल 2023 के मुकाबले में हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस मैच भी रोमांचक हो सकता है. वहीं एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को जमकर मदद मिलती है. जिस वजह से बल्लेबाज इस पिच पर जमकर रन बनाते हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का 70वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए