23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RCB vs GT Highlights: गुजरात से हारकर बाहर हुई आरसीबी, विराट के शतक पर भारी पड़ी शुभमन गिल की सेंचुरी

RCB vs GT Live Score Update: आईपीएल 2023 के अंतिम लीग मुकाबले में रविवार (21 मई) को गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर उनके प्लेऑफ की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. आरसीबी ने विराट कोहली के शतक के दम पर गुजरात को 198 रनों का लक्ष्य दिया. यह मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम ए चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. कोहली ने शानदार शतक तो जरूर जड़ा, लेकिन गुजरात की ओर से शुभमन गिल के शतक ने आरसीबी से जीत छीन ली. इस हार के बाद आरसीबी प्लेऑफ से बाहर हो गया. अब गुजरात, चेन्नई, लखनऊ और मुंबई के बीच प्लेऑफ के मुकाबले खेले जायेंगे.

लाइव अपडेट

गुजरात ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया

गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को छह विकेट से हराकर मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में जगह सुरक्षित की. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के नाबाद 101 रन की मदद से पांच विकेट पर 197 रन बनाये. गुजरात ने शुभमन गिल के नाबाद 104 रन की मदद से चार विकेट पर 198 रन बनाकर जीत दर्ज की. आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फिर गया. प्लेऑफ में अब गुजरात के अलावा, चेन्नई, लखनऊ और मुंबई के मुकाबले देखने को मिलेंगे.

गुजरात का तीसरा विकेट गिरा, दसुन शनाका आउट

विजय शंकर के बाद आउट होने के बाद दसुन शनाका कुछ खास नहीं कर सके. शानाका 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर खाता खोले बिना ही आउट हो गए. हर्षल पटेल की गेंद पर विराट कोहली ने उनका कैच लिया.

गुजरात का दूसरा विकेट गिरा, विजय शंकर आउट

148 रन के स्कोर पर गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका लगा. विजय शंकर 35 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए. दाएं हाथ के बल्लेबाज दासुन शनाका सूचना का क्रीज पर आए हैं.

गुजरात का स्कोर 13 ओवर में 125/1

गुजरात टाइटंस ने आरसीबी के खिलाफ 13 ओवर में एक विकेट पर 125 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल और विजय शंकर ने दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी कर ली है. गिल 38 गेंद पर 69 और विजय शंकर 26 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद हैं.

गुजरात में पावरप्ले बनाये 51 रन

गुजरात टाइटंस ने पावरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं. फिलहाल क्रीज पर शुभमन गिल 12 गेंदों पर 18 और विजय शंकर 11 गेंदों में 16 रन बनाकर मौजूद हैं.

गुजरात का पहला विकेट गिरा, ऋद्धिमान साहा आउट

25 रन के स्कोर पर गुजरात टाइटंस को पहला झटका लगा. रिद्धिमान सहा 12 रन बनाकर आउट हुए. दाएं हाथ के बल्लेबाज विजय शंकर क्रीज पर आए हैं.

गुजरात की बल्लेबाजी शुरू, साहा और गिल क्रीज पर

गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं. गुजरात को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 198 रन बनाने होंगे. मोहम्मद सिराज आरसीबी की ओर से गेंदबाजी की शुरुआज कर रहे हैं.

आरसीबी ने गुजरात को 198 रनों का दिया लक्ष्य 

आरसीबी ने विराट कोहली के नाबाद शतक के दम पर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 198 रनों का लक्ष्य दिया है. विराट ने नाबाद 101 रन बनाये. आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 28 रनों की पारी खेली. गुजरात की ओर से नूर अहमद ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाये.

विराट कोहली ने जड़ा आईपीएल का सातवां शतक

विराट कोहली ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है. उन्होंने बैक टू बैक शतक जड़ दिया है. आखिरी लीग में विराट ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ आरसीबी के होम ग्राउंड पर शतक जड़ दिया है. यह विराट का सातवां आईपीएल शतक है. आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड अब विराट के नाम हो गया है. विराट ने क्रिस गेल के 6 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

विराट कोहली की तूफानी पारी, मजबूत स्थिति में आरसीबी की टीम

विराट कोहली इस समय तूफानी पारी खेल रहे हैं. उन्होंने मैदान पर चौकों और छक्कों की बरसात कर दी है. कोहली की विस्फोटक पारी के दमपर आरसीबी बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. 18 ओवर की समाप्ति पर आरसीबी की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 169 रन बना लिया है. कोहली शतक के करीब हैं.

दिनेश कार्तिक आउट, आरसीबी को पांचवां झटका 

आरसीबी को पांचवां झटका लगा है. दिनेश कार्तिक बिना खाता खोले आउट हो गये हैं. नये बल्लेबाज के रूप में अनुज रावत क्रीज पर बल्लेबाजी करने आये हैं. दूसरे छोर पर विराट कोहली जमे हुए हैं.

ब्रेसवेल आउट, आरसीबी को चौथा झटका

मोहम्मद शमी ने अपनी ही गेंद पर कैच पकड़कर मिशेल ब्रेसवेल को आउट कर दिया है. आरसीबी को चौथा बड़ा झटका लगा है. ब्रेसवेल 16 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए हैं. नये बल्लेबाज के तौर पर दिनेश कार्तिक क्रीज पर आये हैं. आज दिनेश कार्तिक को बड़ी पारी खेलनी होगी.

विराट कोहली ने जड़ा शानदार अर्धशतक 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है. गुजरात के खिलाफ उन्होंने 35 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी है.

महिपाल लोमरोर आउट, आरसीबी को तीसरा झटका

आरसीबी को तीसरा झटका लगा है. महिपाल लोमरोर एक रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये हैं. नूर अहमद की गेंद पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने लोमरोर को स्टंप्ड कर दिया. आरसीबी को 100 रन के अंदर तीसरा झटका लगा है.

आरसीबी को लगातार दो झटके

पावर प्ले में बेहतरीन शुरुआत के बावजूद आरसीबी को सातवें और आठवें ओवर में दो बड़े झटके लगे हैं. सातवें ओवर में सलामी बल्लेबाज और कप्तान फाफ डुप्लेसी 28 रन बनाकर नूर अहमद का शिकार बने. उसके ठीक बाद आठवें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल 11 रन बनाकर आउट हुए. आरसीबी को दूसरा झटका राशिद खान ने दिया है.

पावर प्ले में आरसीबी ने बनाये 62 रन

आरसीबी ने पावर प्ले में बिना किसी नुकसान के 62 रन बना लिये हैं. विराट कोहली 22 गेंद पर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 14 गेंद पर 25 रन बना लिये हैं. दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा बार अर्धशतकीय साझेदारी हुई है. दोनों ने अब तक 8 बार 50 से अधिक की साझेदारी की है.

आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू

आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर मौजूद हैं. आरसीबी एक बड़ा स्कोर कर आज का मुकाबला हर हाल में जीतने का प्रयास करेगी.

बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी

एक बार फिर हल्की बारिश शुरू हो गयी है. बारिश की वजह से मैच अपने निर्धारित समय से शुरू नहीं हो पाया है. मैच रात 8 बजे से शुरू करने की बात कही थी.

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक.

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, यश दयाल.

गुजरात ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत लिया है. हार्दिक पांड्या ने आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है. आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा, जबकि गुजरात पहले से ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है.

बारिश रुकी, 8 बजे शुरू होगा मैच

बारिश रुक गयी है. मैच रात आठ बजे शुरू होगा. टॉस शाम 7:45 बजे होगा. अब तक ओवरों में कोई कटौती नहीं की गयी है. ग्राउंडमैन मैदान को सुखाने में लगे हैं. आरसीबी के खिलाड़ी मैदान पर वार्म अप कर रहे हैं.

बारिश की वजह से टॉस में देरी

बेंगलुरु में बारिश हो रही है. इस वजह से आरसीबी और गुजरात के मुकाबले के लिए टॉस नहीं हो सका है. अगर बारिश की वजह से यह मैच रद्द होता है तो आरसीबी को बड़ा नुकसान होगा. आरसीबी आज का मुकाबला जीतकर प्लेऑफ में पहुंचना चाह रही होगी.

गुजरात की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस टीम: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहम, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा

आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, माइकल ब्रेसवेल, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज

पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर अभी तक आईपीएल 2023 के मुकाबले में हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस मैच भी रोमांचक हो सकता है. वहीं एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को जमकर मदद मिलती है. जिस वजह से बल्लेबाज इस पिच पर जमकर रन बनाते हैं.

कब और कहां देखें लाइव

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का 70वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें