Shikhar Dhawan Viral Video: आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. आगामी सीजन के लिए जहां सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है तो वहीं पंजाब किंग्स टीम के कप्तान शिखर धवन इस समय 'सिंघम' बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर धवन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धवन पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो वह सिघंम की तरह दरवाजा तोड़कर एंट्री मार रहे हैं और गुंडो की खूब पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
शिखर धवन बने ‘सिंघम', गुंडो को खूब पीटा
दरअसल, शिखर धवन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में अजय देवगन की फिल्म सिंघम का गाना चल रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धवन दरवाजा तोड़कर एंट्री कर रहे हैं और गुंडों को जमकर धुनाई कर रहे हैं. वहीं, वीडियो के आखिर में वो थाने में टेबल पर बैठे देखाई दे रहे हैं और गुंडे-मवाली उनके पैर और हाथों की मसाज कर रहे हैं. धवन ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, 'आली रे आली! कमिंग सून, समथिंग न्यू. टीम इंडिया के गब्बर का यह अंदाज फैंस को खासा पंसद आ रहा है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे धवन
आपको बता दें कि शिखर धवन फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वह इस समय भारत के लिए कोई भी फॉर्मेट नहीं खेल रहे हैं. शिखर के लगातार फ्लॉप होने के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. बहरहाल, अब वह आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. टीम मैनेजमेंट ने मयंक अग्रवाल को हटाकर धवन को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. पिछले सीजन में धवन पंजाब के टॉप स्कोरर थे. उन्होंने 14 मैचों में 460 रन बनाए थे.