IPL 2023, Bhojpuri commentary: आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में क्रिकेट फैंस को जितना रोमांच देखने को मिला, उससे कहीं ज्यादा मैच की भोजपुरी कमेंट्री ने फैंस का जबरदस्त मनोरंजन किया. दरअसल, शुक्रवार को अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब सीएसके और जीटी के बीच रोमांचक मुकाबला शुरू हुआ तो पहली बार जियो सिनेमा पर दर्शकों को भोजपुरी कमेंट्री भी सुनने को मिला. जिसका फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया. वहीं, अब इसकी कुछ मजेदार क्लीप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे सुनकर सभी लोट-पोट हो रहे हैं.
भोजपुरी कमेंट्री सुनकर फैंस हुए लोटपोट
भोजपुरी कमेंट्री ने मैच का मजा लगभग दोगुना कर दिया है. क्रिकेट फैंस भोजपुरी कमेंट्री में देसी भाषा के इस्तेमाल से खूब लोट-पोट हो रहे हैं. आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले के दौरान भोजपुरी कमेंट्री में कभी "ई का हो, मुंह फोड़बा का...?" तो किसी मौके पर "जियs जवान जियs...लहि गईल-लहि गईल" और "अउर हई देखs धोनी के छक्का" सरीखी स्लैंग लैंग्वेज सुनकर फैंस खूब हंसे. कई लोगों ने कमेंट्री सुनने के बाद सोशल मीडिया पर अपना मजेदार अनुभव साझा किया और इस दौरान कुछ यूजर्स ऐसे भी थे, जिन्होंने लाइव मैच की कमेंट्री की रिकॉर्डिंग कर टि्वटर पर पोस्ट की और देखते ही देखते वह वायरल हो गई.
बता दें कि बिहार में कैमूर के रहने वाले शिवम सिंह का चयन भोजपुरी भाषा के एक्सपर्ट कमेंटेटर के तौर पर हुआ है. वहीं, मशहूर भोजपुरी एक्टर और बीजेपी से गोरखपुर सांसद रवि किशन भी लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं.
10 भाषाओं में आईपीएल 2023 की कमेंट्री
दरअसल, आईपीएल 2023 में पहली बार भोजपुरी कमेंट्री का प्रयोग किया जा रहा है. जियो सिनेमा पर क्रिकेट फैंस को अब हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और भोजपुरी के साथ 10 अगल-अगल भाषाओं में कमेंट्री सुनने को मिलेगा. अगर आप भी भोजपुरी में कमेंट्री का आनंद लेना चाहते हैं, तब आप अपने मोबाइल पर जियो सिनेमा ऐप के जरिए इसका लुत्फ ले सकते हैं.