आईपीएल 2022 की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने पूर्व खिलाड़ियों के लिए 'हॉल ऑफ फेम' पुरस्कार की शुरुआत की और इस सम्मान के पहले दो नाम एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल के हैं. आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हॉल ऑफ फेम पुरस्कार के लिए उनके नामों की घोषणा करते हुए उन्हें बधाई दी. दोनों ने यह पुरस्कार स्वीकार किया और फ्रेंचाइजी को इसके लिए धन्यवाद दिया.
आरसीबी ने की पुरस्कार की घोषणा
आरसीबी ने हाल ही में एक समारोह का आयोजन किया, जिसमें हॉल ऑफ फेम पुरस्कार की घोषणा की गयी. एबी डिविलियर्स ने आरसीबी के लिए 11 साल तक योगदान दिया, जबकि क्रिस गेल आरसीबी के लिए सात साल खेले. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दोनों खिलाड़ियों के साथ अपने समीकरण के बारे में बात की और बताया कि बतौर कप्तान उनका अनुभव कैसा रहा.
विराट कोहली ने की घोषणा
एबी डिविलियर्स के बारे में बात करते हुए, विराट कोहली ने कहा कि कैसे उन्होंने और एबी ने अच्छी बॉन्डिंग की और एबी डिविलियर्स की उनकी पसंदीदा नॉक क्या थी. उन्होंने यह भी याद किया कि कैसे एबी डिविलियर्स ने आरसीबी को फाइनल में पहुंचाने के लिए आईपीएल 2016 के क्वालीफायर मैच के दौरान एक महत्वपूर्ण पारी खेली थी. इस सीजन में आरसीबी फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से हार गया था.
विराट कोहली ने साझा किया अनुभव
वहीं, क्रिस गेल के बारे में बात करते हुए विराट कोहली ने गेल की 175 रनों की पारी को याद किया और यह भी कहा कि उन्होंने क्रिकेट की गेंद से बेहतर हार्ड हिटर नहीं देखा है. क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स भी एक वीडियो कॉल के जरिए इवेंट के दौरान उपलब्ध थे और उन्होंने आरसीबी में बिताये समय के अपने अनुभव को साझा किया. अगले साल बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले समारोह के दौरान दोनों पूर्व आरसीबी क्रिकेटरों को दो स्मृति चिन्ह भेंट किये जायेंगे.
एबी डिविलियर्स ने दिया धन्यवाद
इस सम्मान के बाद एबी ने कहा कि सच कहूं तो मैं काफी भावुक हो रहा हूं. जैसा कि आप जानते हैं, मैं क्रिकेट से थोड़ा बाहर हो गया हूं. बस आप लोगों को टीवी पर देखना वास्तव में मुझे उत्साहित करता है. उन्होंने कहा कि विराट के शब्दों के लिए धन्यवाद और इसे सेट करने वाले फ्रैंचाइजी के सभी लोगों को धन्यवाद. यह वास्तव में एक विशेष क्षण है. हमने एक टीम के रूप में एक साथ कुछ अद्भुत समय बिताया. क्रिस और मैं इस समय टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन हम आज भी एक परिवार की तरह हैं.
क्रिस गेल ने दिया यह संदेश
इस बीच, वेस्टइंडीज के दिग्गज गेल ने कहा कि आरसीबी में रहना उनके लिए खास रहा है और उन्होंने आरसीबी में सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि फ्रेंचाइजी हमेशा उनके दिल के करीब रहेगी. उन्होंने कहा कि मैं हर चीज के लिए आरसीबी फ्रेंचाइजी को धन्यवाद देना चाहता हूं. यह वास्तव में मेरे लिए भी खास रहा है. किसी शानदार चीज में शामिल होना हमेशा शानदार रहता है. मैं आरसीबी को हमेशा अपने दिल के करीब रखूंगा.