IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से पहले दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से एक बड़ी अपडेट सामने आई है. फ्रेंचाइजी ने टीम के मेन्टॉर के तौर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज केविन पीटरसन को नियुक्त करने का ऐलान किया है. IPL के 18वें संस्करण में पीटरसन DC के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते हुए नजर आएंगे. इसकी जानकारी DC की तरफ से 27, फरवरी को सोशल मीडिया के जरिए दिया गया.
यह भी पढ़ें- MI IPL 2025 Full Schedule: मुंबई इंडियंस का पूरा शेड्यूल, समय और तारीख यहां देखें
CSK IPL 2025 Full Schedule: चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा शेड्यूल, समय और तारीख यहां देखें
मुख्य कोच के साथ मिलकर काम करेंगे पीटरसन
दरअसल, IPL 2024 के आखिर में रिकी पोंटिंग ने खुद को DC से अलग कर दिया था. इसी के बाद से टीम को एक मेन्टॉर की तलाश थी. अब दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हेमांग बदानी के साथ मिलकर केविन पीटरसन टीम को कोच करेंगे. इससे पहले मंगलवार को टीम ने इंग्लैंड के ही पूर्व कोच मैथ्यू मॉट को सहायक कोच के रूप में नियुक्ति किया था.
पहली बार कोच करेंगे खिलाड़ियों को पीटरसन
केविन पीटरसन पहली बार किसी टीम के खिलाड़ियों को कोच करेंगे. यह उनका पहला कोचिंग असाइनमेंट होगा. पीटरसन आखिरी बार IPL 2016 में नजर आए थे. उन्होंने IPL 2009 से पांच सीजन में मैच खेला था. इस दौरान उन्होंने तीन टीमों से IPL मैच खेला था, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (डेयरडेविल्स) का का नाम भी शामिल है. केविन दिल्ली टीम की कमान भी संभाल चुके हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने 14 मैचों में जीत हासिल की थी. IPL के अलावा, केविन पीटरसन बिग बैश लीग (BBL), कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का हिस्सा भी रह चुके हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के कोच
- हेमांग बदानी- मुख्य कोच
- मैथ्यू मॉट- सहायक कोच
- केविन पीटरसन- मेन्टॉर
- मुनाफ पटेल- गेंदबाजी कोच
- वेणुगोपाल राव- क्रिकेट निदेशक
कप्तान का ऐलान बाकी
IPL 2024 में टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में थी. लेकिन IPL 2025 के टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. इसके बाद वे मेगा ऑक्शन में भाग लिया और लखनऊ सुपरजायन्ट्स ने 27 करोड़ में खरीद लिया. अब तक के IPL के इतिहास में वह सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. दूसरी तरफ टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल को 14 करोड़ में खरीदकर टीम में शामिल किया. साथ ही IPL 2024 के फाइनल मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 11.75 करोड़ में खरीदकर टीम का हिस्सा बनाया. लेकिन अभी कप्तान का एलान नहीं किया गया है. उम्मीद है कि टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में ही सौंपी जाएगी.
DC ने इन 4 खिलाड़ियों को किया था रिटेन
- अक्षर पटेल- 16.50 करोड़ रुपए
- कुलदीप यादव- 13.25 करोड़ रुपए
- ट्रिस्टन स्टब्स- 10 करोड़ रुपए
- अभिषेक पोरेल- 4 करोड़ रुपए
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड
केएल राहुल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, फाफ डुप्लेसी, हैरी ब्रूक, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, अभिषेक पोरेल, मिचेल स्टार्क, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मुकेश कुमार, करुण नायर, समीर रिजवी, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, दर्शन नालकांडे, टी. नटराजन, मोहित शर्मा, वी. निगम, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मनवंत कुमार और दुष्मंथा चमीरा.
IPL 2025 Schedule: आ गया IPL 2025 का शेड्यूल, 22 मार्च को KKR और RCB के बीच पहला मुकाबला