Sepak Takraw World Cup 2025: पटना स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को सेपक टाकरा वर्ल्ड कप का रंगारंग शुभारंभ हुआ. इस वर्ल्ड का गवाह बनने के लिए हजारों की संख्या में लोग स्टेडियम में मौजूद रहे. मैच के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों में काफी जोश रहा. बिहार में पहली बार हो रहे इस भव्य आयोजन में 19 देशों की टीम कप पर कब्जा करने लिए पहुंची है. भारत की पुरुष और महिला टीम ने वर्ल्ड कप में जीत से आगाज किया. क्वाड इवेंट में भारत की पुरुष टीम ने न्यूजीलैंड पर आसान जीत दर्ज की. भारत के खिलाड़ियों ने शुरू से ही मैच पर अपना दबदबा बना लिया. भारत की टीम ने पहला सेट 15-7 से जीता. दूसरा सेट 15-10 से जीत कर मैच को अपने नाम कर लिया. वहीं, महिला वर्ग में भारत ने ईरान को सीधे सेटों हरा कर पूरे अंक हासिल किये. भारत की खिलाड़ियों ने पहला सेट 15-9 से और दूसरा सेट 15-7 से जीता. भारत ने नेपाल को दो सेटों में 15-9 और 15-9 से हराया.
पुरुष वर्ग थाईलैंड ने सिंगापुर को हराया
वर्ल्ड कप के पहले मैच में थाईलैंड ने सिंगापुर को हराया. थाईलैंड ने पहला सेट 15-9 और दूसरा सेट 15-4(2-0) से जीता. दूसरे मैच में म्यांमार ने वियतनाम को पराजित किया़ म्यांमार ने पहला सेट 15-11 और दूसरा सेट 15-7(2-0) से जीता़ जापान ने इंडोनेशिया को 15-0 और 15-0 से मात दी. मलेशिया ने फ्रांस को हराया. सिंगापुर ने श्रीलंका 15-7 और 15-5 हराया. फ्रांस बनाम वियतनाम ने फ्रांस के खिलाफ 15-9 और 15-4 से जीत दर्ज की. नेपाल ने ब्राजील को 15-6 और 15-3 से पराजित किया. ईरान ने न्यूजीलैंड को 15-9 और 15-10 से हराया. मलेशिया ने म्यांमार को टाई ब्रेकर में हराया. थाईलैंड ने श्रीलंका को 15-3 और 15-3 से हराया. जापान ने टाई ब्रेकर नेपाल को हराया. ब्राजील ने इंडोनेशिया को 15-0 और 15-0 से हराया. नेपाल ने इंडोनेशिया को हराया.
महिला वर्ग में वियतनाम ने जापान को दी मात
वियतनाम ने जापान को 15-6 और 15-3 से पराजित किया. म्यांमार ने श्रीलंका के खिलाफ 15-5 और 15-5 से जीत दर्ज की. मलेशिया ने ईरान को 15-11 और 15-7 से हराया. चीन के खिलाफ नेपाल को वॉकओवर मिला. वियतनाम ने म्यांमार को 15-12 और दूसरा सेट 15 -10 से जीता. थाईलैंड ने श्रीलंका को 15-4 और 15-2 से मात दी. मलेशिया ने नेपाल को हराया. चीन के खिलाफ भारत को वॉकओवर मिला. वियतनाम ने श्रीलंका को 15-2 और 15-3 से पराजित किया. म्यांमार ने जापान को 15-8 और 17-15 से हराया. चीन के खिलाफ मलयेशिया को वॉकओवर मिला. वियतनाम ने थाईलैंड को 15-10 और 15-13 से पराजित किया.
लोकल ब्वॉय बॉबी ने दिलायी शपथ
भारत का स्टार प्लेयर और पटना निवासी बॉबी कुमार ने प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने और खेल की गरिमा को बनाये रखने की शपथ दिलायी.
पूरी तैयारी के साथ उतरे
भारतीय पुरुष टीम के कप्तान वाई आकाश ने न्यूजीलैंड पर जीत के बाद प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि पूरी तैयारी के साथ मैच में उतरे थे. न्यूजीलैंड की टीम मजबूत है. हमारे खिलाड़ी भी रणनीति बना कर खेले. इस कारण हमने न्यूजीलैंड को आसानी से हरा दिया. आकाश ने बताया कि वर्ल्ड कप से पहले थाईलैंड मिली विशेष ट्रेनिंग से टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है़ बिहार का बाॅबी कुमार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है़ वहीं, भारतीय महिला टीम की कप्तान ए मैपक देवी ने बताया कि ईरान के खिलाफ खास रणनीति बनी थी़ ईरान की टीम में अनुभवी खिलाड़ी थी. हमारी खिलाड़ी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर जीत हासिल की.
बिहार से होगी खेल आंदोलन की शुरुआत
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने कहा कि बिहार में खेल का विरासत काफी समृद्ध रहा है. समय के साथ हम इसमें पीछे हो गये. अब बिहार में खेल का माहौल बदल रहा है. बिहार से अब खेल आंदोलन की शुरुआत होगी. 2032 और 2036 के ओलिंपिक खेल में बिहार के खिलाड़ी पदक जीतेंगे. इसी लक्ष्य को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं.
स्टेडियम के बाहर और अंदर कड़ी रही सुरक्षा
वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर पाटलिपुत्र स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के अंदर और बाहर काफी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे़ इसके अलावा इंडोर स्टेडियम के चारों ओर सादी वर्दी में भी पुरुष और महिला पुलिसकर्मी सुरक्षा को लेकर मुस्तैद दिखे़.
Also Read: Harilal Sweets: पटना में हरिलाल स्वीट्स के गोदाम में रेड, आयकर टीम को शराब मिलने पर मचा हड़कंप