Harilal Sweets: पटना के मशहूर मिठाई दुकान हरिलाल के गोदामों में गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. यह छापेमारी बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के वालदवीन स्कूल स्थित गोदाम में हुई. छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीम उस समय हैरान रह गई, जब उसे रुपये के जगह दर्जनों विदेशी शराब की बोतलें मिली. छापेमारी के दौरान मिली उन शराब की बोतलों को देखकर इनकम टैक्स के अधिकारी अचंभे रह गये. जांच करने आये बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस के अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान शराब की कुछ बोतलें बरामद की गई हैं. फिलहाल आयकर विभाग की टीम और स्थानीय थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सारण में शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार
सारण जिले के मांझी पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर अंग्रेजी और देसी शराब की बड़ी मात्रा बरामद की और तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की. इस मामले में वाहन मालिक सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद और चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार धंधेबाजों में दिनेश यादव, मोहित कुमार चौधरी और जगलाल चौधरी शामिल हैं. बाकी नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. इसके अलवा महम्मदपुर में भी पुलिस ने एक और छापेमारी की, जिसमें 17 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. इस मामले में दो धंधेबाजों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जहानाबाद में दो तस्कर गिरफ्तार
जहानाबाद जिले की पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर शराब के अड्डों को ध्वस्त कर रही है. पुलिस ने गुरुवार को शराब की भट्ठी ध्वस्त करते हुए बड़ी मात्रा में जमीन के अंदर ड्रम व तसला में रखे गए शराब के साथ जावा महुआ को नष्ट कर दिया. इस दौरान छापेमारी टीम ने जहानाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर, काली नगर, नया टोला, काको थाना क्षेत्र के काको, बीबीपुर, परसबिगहा थाना क्षेत्र के चैनपुरा, पहाड़ीबिगहा, पंडूई, परसबिगहा, अमैन, फतेहपुर जैसे दर्जनों जगह पुलिस बल पहुंच सघन तलाशी ली. तलाशी के क्रम में पुलिस ने शराब बेचने के आरोप में दो लोगों को पकड़ा है. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है.